Flipkart Grand Gadget Sale: Rs. 4,299 में टैब और Rs 14,990 में लैपटॉप खरीदने का मौका

Flipkart Grand Gadget Sale में लैपटॉप पर कम से कम 25 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं, हेडफोन और स्पीकर्स पर 70 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 25 Jul 2019 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2019 10:30 PM (IST)
Flipkart Grand Gadget Sale: Rs. 4,299 में टैब और Rs 14,990 में लैपटॉप खरीदने का मौका

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Flipkart Grand Gadget Sale का आयोजन 25 जुलाई से लेकर 27 जुलाई के बीच किया जा रहा है। इस सेल में लैपटॉप, गेमिंग, कैमरा, स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स, मोबाइल और लैपटॉप एक्सेसरीज, पावर बैंक, डाटा स्टोरेज डिवाइस, टैबलेट्स, कम्प्यूटर पेरिफेरल्स पर डील्स और डिस्काउंट ऑफर्स दिया जा रहा है। इस सेल में लैपटॉप पर कम से कम 25 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं, हेडफोन और स्पीकर्स पर 70 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आप इस सेल में पावरबैंक को Rs 325 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल एक्सेसरीज को आप Rs 99 की कीमत में खरीद सकते हैं।

इस सेल में Lenovo Ideapad 330 लैपटॉप को आप Rs 17,990 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें 7th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह लैपटॉप 4GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क और DoS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसपर HDFC डेबिट कार्ड यूजर्स को EMI के साथ 5 फीसद का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। दूसरी तरफ, Lenovo Ideapad 130 लैपटॉप को आप Rs20,990 की कीमत में खरीद सकते हैं। ड्यूल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह लैपटॉप 4GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क और DoS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसपर भी बैंक ऑफर के साथ-साथ नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

Acer Aspire 3 सेलेरॉन लैपटॉप को आप Rs 14,990 की कीमत में खरीद सकते हैं। इंटेल सेलेरॉन ड्यूल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह लैपटॉप 2GB रैम, 500GB हार्ड डिस्क और DoS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसपर नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

टैबलेट्स पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो Apple iPad के 6th जेनरेशन टैब को आप Rs 35,490 की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, Alcatel 1T7 टेबलेट को आप महज Rs 4,299 की कीमत में खरीद सकते हैं। Lenovo Tab Essential को Rs 7,999 की कीमत में लिस्ट किया गया है। वहीं, Lenovo Phablets को आप Rs 9,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। Honor टैबलेट को आप Rs 11,499 की कीमत में खरीद सकते हैं। टैब के अलावा पेन ड्राइव को आप Rs 99 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। कैमरा लेंस को आप Rs 9,000 तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

chat bot
आपका साथी