16000 रुपये कम में खरीदें सैमसंग गैलेक्सी एस7, अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध

इस फेस्टिव सीजन ग्राहक कम कीमत में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन ऐसी ही कुछ शानदार डील्स लेकर आए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2017 10:32 AM (IST)
16000 रुपये कम में खरीदें सैमसंग गैलेक्सी एस7, अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध
16000 रुपये कम में खरीदें सैमसंग गैलेक्सी एस7, अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध

नई दिल्ली (जेएनएन)। ऑनलाइन वेबसाइट्स पर कम कीमत में स्मार्टफोन उपलब्ध कराए गए हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस7 को 16,010 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन सेल आज से शुरू हो गई है। इसके अलावा अमेजन इंडिया के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान OnePlus 3T को 4,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। तो वहीं, शाओमी Mi Max 2 को भी कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है।

Samsung Galaxy S7:

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान फोन को 16,010 रुपये के डिस्काउंट के साथ 29,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा भी कई ऑफर्स दिए गए हैं। इसमें 3000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 15,000 रुपये तक का बायबैक गारंटी ऑफर शामिल है। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.1 इंच का क्वाड-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Mi Max 2:

इस फोन को 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज 64 बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5300 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह ऑफर अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है।

Oneplus 3T:

इस फोन को 29,999 रुपये में लॉन्च किया था। फेस्टिव सेल के दौरान इसे 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर पूरे 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर फोन के 6 जीबी रैम वैरिएंट पर उपलब्ध है। इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.35 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। तो वहीं, 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। यह ऑफर भी अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:

जियोफाइ हॉटस्पॉट पर हुआ 50 प्रतिशत का प्राइस कट, एयरटेल डोंगल पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट

सोनी और सैमसंग के स्मार्टफोन्स की कीमत में हुआ Price cut

शुरु हुई ऑनलाइन फेस्टिव सीजन सेल, 10 तोला सोना और 2 लाख रु जीतने का मौका

chat bot
आपका साथी