फीचर फोन यूजर को चाहिए दमदार बैटरी और कैमरा वाला Smartphone, दाम भी हो 10 हजार रुपये से कम

तेजी से बदलते इस दौर में क्या फीचर फोन को इस्तेमाल करने वाला यूजर स्मार्टफोन पर स्विच करना चाहता है। इस सवाल का जवाब हां में दिया जा सकता है।दरअसल फीचर फोन से स्मार्टफोन पर स्विच करने को लेकर एक मोबाइल यूजर की क्या-क्या जरूरतें हैं यह समझने के लिए Itel और साइबर मीडिया रिसर्च की एक नई रिपोर्ट सामने आई है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Publish:Tue, 09 Apr 2024 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2024 06:30 PM (IST)
फीचर फोन यूजर को चाहिए दमदार बैटरी और कैमरा वाला Smartphone, दाम भी हो 10 हजार रुपये से कम
फीचर फोन यूजर को चाहिए दमदार बैटरी और कैमरा वाला Smartphone

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल दौर में हर दूसरा इंटरनेट यूजर स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि, देश में अभी भी एक ऐसा यूजर ग्रुप है जो फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहा है।

हालांकि, सवाल यह है कि तेजी से बदलते इस दौर में क्या फीचर फोन को इस्तेमाल करने वाला यूजर स्मार्टफोन पर स्विच करना चाहता है। इस सवाल का जवाब हां में दिया जा सकता है। यह जानकारी Itel और साइबर मीडिया रिसर्च की रिसर्च से सामने आई है।

स्मार्टफोन पर स्विच करने की क्या होगी वजह

दरअसल, फीचर फोन से स्मार्टफोन पर स्विच करने को लेकर एक मोबाइल यूजर की क्या-क्या जरूरतें हैं यह समझने के लिए साइबर मीडिया रिसर्च की एक नई रिपोर्ट सामने आई है।

कैसे स्मार्टफोन आएंगे यूजर को पसंद

इस रिपोर्ट के मुताबिक फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर 4G Smartphone पर स्विच करना पसंद करेंगे। वहीं, क्योंकि देश में 5G टेक्नोलॉजी का भी विकास-विस्तार हो चुका है, ऐसे में फीचर फोन यूजर 5G Smartphone पर भी स्विच करना चाहेंगे।

हालांकि, ऐसे यूजर्स की पसंद ऐसे 5G Smartphone होंगे जो 10 हजार रुपये तक की कीमत पर आ जाए।

ये भी पढ़ेंः कब और कैसे शुरू हुआ Feature Phone का सफर, स्मार्टफोन के दौर में भी कायम है इसका वजूद

किन वजहों से पसंद आएगा फोन

इस रिपोर्ट की मानें तो एक मोबाइल यूजर फीचर फोन को कुछ खास वजहों से पसंद करता है। इनमें फीचर फोन की बैटरी लाइफ शामिल है।

इसके अलावा, फीचर फोन का इस्तेमाल आसान है, इसलिए भी फीचर फोन को पसंद किया जाता है। फीचर फोन को पसंद किए जाने की तीसरी सबसे बड़ी वजह इनका कम कीमत पर उपलब्ध होना है।

स्मार्टफोन पर स्विच करने की ये होंगी वजहें

चार में से तीन फीचर फोन यूजर स्मार्टफोन पर स्विच करना चाहेंगे। लेकिन, ऐसे यूजर केवल 6 हजार-10हजार रुपये तक की कीमत पर आने वाले स्मार्टफोन को ही खरीदना पसंद करेंगे। इसके साथ ही स्मार्टफोन को लेकर फीचर फोन यूजर की अलग-अलग उम्मीदें होंगी-

रिपोर्ट के मुताबिक, 68 प्रतिशत फीचर फोन यूजर लॉन्ग बैटरी लाइफ को देखते हुए स्मार्टफोन खरीदना पसंद करेंगे। 47 प्रतिशत फीचर फोन यूजर्स के लिए स्मार्टफोन का बड़ा और साफ डिस्प्ले मायने रखेगा। 42 प्रतिशत फीचर फोन यूजर स्मार्टफोन खरीदने के दौरान डिवाइस की कैमरा क्वालिटी को अहमियत देंगे। 41 प्रतिशत फीचर फोन यूजर स्मार्टफोन के लिए 5G कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देंगे। 35 प्रतिशत फीचर फोन यूजर ब्रांड के नाम पर एक स्मार्टफोन खरीदना पसंद करेंगे।

chat bot
आपका साथी