ExtraTorrent हुआ हमेशा के लिए बंद, एक साल में टोरेंट की तीसरी बड़ी साइट पर लगा ताला

SaM ने यह भी कहा था कि जब तक साइट को चलाने जितने पैसे नहीं मिल जाते तब तक ExtraTorrent के रीलीज ग्रुप ETRG (ettv या ethd) भी निष्क्रिय रहेंगे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 18 May 2017 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 18 May 2017 04:55 PM (IST)
ExtraTorrent हुआ हमेशा के लिए बंद, एक साल में टोरेंट की तीसरी बड़ी साइट पर लगा ताला
ExtraTorrent हुआ हमेशा के लिए बंद, एक साल में टोरेंट की तीसरी बड़ी साइट पर लगा ताला

नई दिल्ली (जेएनएन)। लोकप्रिय टोरेंट साइट ExtraTorrent को बंद कर दिया गया है। विजिटर्स के मामले में यह दूसरी सबसे बड़ी पाइरेटेट साइट है। इससे पहले इस साइट पर डाउनटाइम चल रहा था। इस बात की जानकारी ExtraTorrent की वेबसाइट के होमपेज से मिली है। TorrentFreak के मुताबिक, ExtraTorrent के प्रमुख SaM ने इस बात की पुष्टि की है, “कंपनी ने साइट बंद करने का निर्णय लिया था। यह गुडबाय कहने का समय है”। SaM ने यह भी कहा था कि जब तक साइट को चलाने जितने पैसे नहीं मिल जाते तब तक ExtraTorrent के रीलीज ग्रुप ETRG (ettv या ethd) भी निष्क्रिय रहेंगे। 

टोरेंट इंडस्ट्री को लगा तीसरा बड़ा झटका:

यह टोरेंट इंडेक्स के लिए तीसरा बड़ा झटका है। इससे पहले KickassTorrents और Torrentz.eu को बंद किया गया था और मनोरंजन इंडस्ट्री से लगातार रेवन्यू के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ExtraTorrent’s को बंद करने के फैसले में कानूनी दांवपेच शामिल हैं या नहीं।

कुछ मामलों में क्लोन्स और समान दिखने वाली साइट्स को भी बंद किया गया है। Torrentz2.eu इसका एक बड़ा उदाहरण है। हालांकि, इसका वास्तविक टीम से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन इसके नाम ने इस साइट को लोकप्रिय होने में मदद की है। वहीं, अगर देखा जाए तो ExtraTorrent के जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि यूजर्स इसका भी कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेंगे।

दूरसंचार विभाग ने टोरेंट साइट को किया था ब्लॉक

टोरेंट साइट को दूरसंचार विभाग ने ब्लॉक किया था और उसपर एक मैसेज भी दिया गया है कि इस वेबसाइट से कुछ भी डाउनलोड न करें। ऐसा करने से आपको सजा हो सकती है। लेकिन कुछ मीडियो विभागों ने इसे ऐसा पेश किया कि अगर आप इस वेबसाइट पर जाते भी हैं तो भी आपको 3 लाख रुपये का जुर्माना या फिर जेल जाना पड़ सकता है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। वहां से केवल कुछ भी डाउनलोड करने पर मनाही है। आपको बता दें कि ये एक पाइरेटेड साइट है जिसपर दूरसंचार विभाग द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:

ExtraTorrent हुआ हमेशा के लिए बंद, एक साल में टोरेंट की तीसरी बड़ी साइट पर लगा ताला

गूगल I/O 2017, Android O से जुड़े छोटे बड़े सभी फीचर्स के बारे में जानें यहां

गूगल ने दिया एप्पल Siri को चैलेंज, आईफोन में गूगल डिजिटल असिस्टेंट होगा उपलब्ध

chat bot
आपका साथी