Excitel ने पेश किया नया ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगी दोगुनी इंटरनेट स्पीड और कई बेनिफिट्स

Excitel ने नए ब्रॉडबैंड प्लान्स की घोषणा की है जिसके तहत यूजर्स केवल 50 रुपये एक्स्ट्रा देकर दोगुनी इंटरनेट स्पीड का लाभ उठा सकते हैं। यहां हम आपको इन ब्रॉडबैंड प्लान्स के तहत के मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में डिटेल से बताने जा रहे हैं।

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 11:27 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 11:36 AM (IST)
Excitel ने पेश किया नया ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगी दोगुनी इंटरनेट स्पीड और कई बेनिफिट्स
यह फोटो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम अब ट्रेंड में आ गया और अभी भी अधिकतर लोग घरों से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में बेहतर इंटरनेट स्पीड हर किसी के लिए जरूरी हो गई है। ताकि काम के दौरान स्पीड को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। यूजर्स की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई टेलिकॉम कंपनियां अभी तक नए इंटरनेट प्लान बाजार में उतार चुकी हैं। वहीं अब हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी Excitel भी यूजर्स के लिए बेहद ही खास ऑफर लेकर आई है जिसके तहत यूजर्स केवल 50 रुपये अतिरिक्त देकर दोगुनी इंटरनेट स्पीड का लाभ उठा सकते हैं। 

Excitel ने पेश किया खास ऑफर

Excitel ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए घोषणा की है कि वह ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 50 रुपये अतिरिक्त देकर दोगुनी इंटरनेट स्पीड प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा 3 महीने वाले ब्रॉडबैंड प्लान से लेकर 6 महीने और अन्य सभी मासिक प्लान्स के साथ उपलब्ध हैं। जिनमें यूजर्स दोगुनी स्पीड प्राप्त करने के लिए 50 रुपये एक्स्ट्रा पे कर सकते हैं।Excitel के अनलिमिटेड फाइबर प्लान में 399 रुपये, 449 रुपये और 499 रुपये वाले मासिक प्लान शामिल हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को 100 Mbps, 200 Mbps और 300 Mbps की स्पीड मिलती है।

इन यूजर्स को मिलेगा लाभ

Excitel के दोगुनी इंटरनेट स्पीड वाले ऑफर का लाभ दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, रोहतक, जयपुर, लखनऊ, प्रयागराज, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुंटुर, उन्नाव, कानपुर, झांसी, बेंगलुरु और विशाखापट्टनम समेत 17 शहरों के फाइबर प्लान यूजर्स को मिलेगा। इसका लाभ केवल एक महीने तक अनलिमिटेड इंटरनेट फाइबर प्लान के साथ उठाया जा सकता है। 

अगर आप 699 रुपये वाला फाइबर प्लान खरीदते हैं तो आपको 100 Mbps की स्पीड मिलेगी। वहीं 200 Mbps स्पीड के लिए आपको 799 रुपये वाला अनलिमिटेड डाटा प्लान लेना होगा। जबकि 300 Mbps स्पीड के लिए 899 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर यूजर्स 3 महीने वाला फाइबर खरीदते हैं तो उन्हें 100 Mbps के लिए 565 रुपये देने होंगे। 

chat bot
आपका साथी