ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स

अगर आप कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको कुछ रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें कम कीमत में खरीदा जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 27 Nov 2017 01:05 PM (IST) Updated:Mon, 27 Nov 2017 01:05 PM (IST)
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स की बिक्री करती हैं। इन्हें नए फोन की तुलना में कम कीमत में बेचा जाता है। इन फोन्स में कुछ कारणों के चलते मैन्यूफैक्चरर को वापस कर दिया जाता है जिसके बाद इनकी जांच कर इन्हें बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाता है। इस खबर में हम आपको ई-बे और शॉपक्लूज पर रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स पर मिल रहे कुछ ऑफर्स की जानकारी देने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले हम आपको आपको बताएंगे कि रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स क्या होते हैं।

क्या होते हैं रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन?

ये वो स्मार्टफोन होते हैं जो किसी मैन्यूफैक्चरिंग फॉल्ट के चलते कंपनी को 14 दिन के अंदर वापस भेज दिए जाते हैं। आपको बता दें कि एप्पल इन प्रोडक्ट्स पर एक साल की गारंटी दे रहा है। इन सभी रीफर्बिश्ड यूनिट्स को पहले टेस्ट किया जाता है और इनकी बैटरी भी बदली जाती है। 

ई-बे ऑफर्स:

Asus Zenfone Max:

इस फोन की वास्तविक कीमत करीब 8,500 रुपये है। इसकी रीफर्बिश्ड यूनिट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 2 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

SAMSUNG Galaxy On Nxt:

इस फोन की वास्तविक कीमत करीब 15,000 रुपये है। इसकी रीफर्बिश्ड यूनिट को 11,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 3 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

Apple iPhone 5S:

इस फोन की रीफर्बिश्ड यूनिट को 11,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इसकी वास्तविक कीमत करीब 17,000 रुपये है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1560 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का रियर और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

शॉपक्लूज ऑफर:

Lenovo K3 Note:

इस फोन पर 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 13,249 रुपये है। इसमें 5.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Honor 6X:

इस फोन को 7 फीसद डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 13,999 रुपये है। इसमें 5.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 6 महीने की सेलर वारंटी भी दी जा रही है।

OnePlus One:

इसमें 3 महीने की सेलर वारंटी दी जा रही है। इसे 52 फीसद डिस्काउंट के साथ 8,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 17,999 रुपये है। इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

6GB रैम से लैस हैं ये स्मार्टफोन्स, कीमत 14999 रुपये से शुरू

पैनासोनिक और शाओमी इस हफ्ते लॉन्च करेंगे दो नए स्मार्टफोन्स, जानें क्या होगा खास

फोटोग्राफी में आजमा रहे हैं हाथ तो ये हैं बेस्ट एंट्री लेवल DSLR कैमरा
 

chat bot
आपका साथी