BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान को किया Revise, मिलेगा तीन गुना ज्यादा डाटा

इस समय BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान्स को रिलायंस Jio के JioGigaFiber, भारती Airtel के V-Fiber के अलावा Hathway, Excitel और Spectra जैसे FTTH ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स से है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 07:57 AM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 12:14 PM (IST)
BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान को किया Revise, मिलेगा तीन गुना ज्यादा डाटा
BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान को किया Revise, मिलेगा तीन गुना ज्यादा डाटा

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी कि BSNL ने अपने कॉम्बो ब्रॉडबैंड प्लान को Revise किया है। इस समय BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान्स को रिलायंस Jio के JioGigaFiber, भारती Airtel के V-Fiber के अलावा Hathway, Excitel और Spectra जैसे FTTH ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स से है। इन ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स के बेसिक प्लान्स को चुनौती देने के लिए ही भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान को Revise किया है। आइए, जानते हैं BSNL के इस रिवाइज्ड प्लान के बारे में

BB249 प्लान

BSNL के इस BB249 को रिवाइज किया गया है। 249 रुपये मासिक वाले इस पोस्टपेड प्लान की दर को बढ़ाकर अब 299 रुपये कर दिया गया है। कीमत बढ़ाने के साथ ही कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स को भी बढ़ा दिया है। BB249 प्लान में यूजर्स को पहले 8 Mbps की स्पीड से 15GB डाटा FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट के साथ मिलता था। इसके बाद यूजर्स को 1 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता था। नए रिवाइज्ड प्लान में यूजर्स को अब प्रतिदिन 1.5GB डाटा 8 Mbps की स्पीड से FUP लिमिट के साथ मिलेगा। इस तरह से यूजर्स को कुल 45GB डाटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा पहले की तरह ही यूजर्स को कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा।

इस प्लान में यूजर्स को BSNL नेटवर्क पर सभी लोकल और एसटीडी कॉल्स फ्री में मिलते हैं। इस प्लान के अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 300 रुपये का फ्री कॉल्स भी दिया जा रहा है जिसका इस्तेमाल आप अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कर सकते हैं। BSNL के इस प्लान में 180 दिनों तक यानी की 6 महीने तक 50 रुपये का कैशबैक जोड़ा जा रहा है। यह ऑफर केवल नए कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को मिलेगा। इस प्लान के अलाव BSNL ने BBG Combo ULD 300GB प्लान भी उतारा है। इस प्लान का मासिक चार्ज भी 299 रुपये है। आइए, जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में

BBG Combo ULD 300GB प्लान

इस प्लान की बात करें तो इसमें 20 Mbps की स्पीड से डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान में भी डेली लिमिट सेट की गई है। यूजर्स प्रतिदिन 10GB डाटा का लाभ FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) के तहत ले सकते हैं। इसके बाद यूजर्स को 1 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता रहेगा। इस तरह से कुल मिलाकर यूजर्स को 300GB डाटा का लाभ मिलता है। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड STD और लोकल कॉल्स का भी लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।

Hathway 349 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

शहरों और महानगरों में केबल के साथ ही ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने वाली कंपनी Hathway ने 349 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 50 Mbps की अनलिमिटेड स्पी़ड से डाटा मिलेगा। Hathway के इस ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 50 Mbps की अनलिमिटेड स्पीड से डाटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान के साथ कंपनी ने कोई FUP (फेयर यूज पॉलिसी) लिमिट सेट नहीं की है।

यह भी पढ़ें:

अब आप भी अपने स्मार्टफोन से बोकेह इफेक्ट को इस्तेमाल कर सकते है, जानें कैसे

अनचाही कॉल्स से हैं परेशान? एंड्रॉइड फोन पर ऐसे करें किसी नंबर को ब्लॉक

लैपटॉप की बैटरी खपत को कम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

chat bot
आपका साथी