BSNL लेकर आया धमाकेदार प्लान, मिलेगा 2GB डेली डाटा का लाभ

BSNL ने 96 रुपये और 365 रुप्ये के दो नए प्लान पेश किए हैं जिसके तहत यूजर्स 60 दिनोंं तक 2GB डेली डाटा का लाभ उठा सकते हैं

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:23 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 11:29 AM (IST)
BSNL लेकर आया धमाकेदार प्लान, मिलेगा 2GB डेली डाटा का लाभ
BSNL लेकर आया धमाकेदार प्लान, मिलेगा 2GB डेली डाटा का लाभ

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए 97 रुपये और 365 रुपये के प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेली डाटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इन प्लान्स में अन्य प्लान्स की तुलना में कई और बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं जो कि यूजर्स के लिए काफी लाभदायक हो सकते हैं। बता दें कि इन प्लान्स को पेश करने के साथ ही BSNL की योजना अपने 4G नेटवर्क को बेहतर बनाने और बढ़ाने की है। आइए जानते कंपनी द्वारा पेश किए गए प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में।

97 रुपये का नया प्लान

BSNL का 97 रुपये वाला STV प्लान है और यह खास उन यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है और कम बजट में कुछ दिनों की वैधता वाला खरीदना चाहते हैैं। इसकी वैधता 18 दिन है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स का सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग के लिए 250 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। इसके साथ ही 2 जीबी डेली डाटा का लाभ भी दिया जा रहा है। 

365 रुपये का नया प्लान

BSNL का दूसरा STV प्लान 365 रुपये का है और इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। लेकिन इसमें यूजर्स को केवल शुरुआती 60 दिनों तक 2 जीबी डेली डाटा की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स डेली मिलेंगे। बता दें कि BSNL के दोनों नए प्रीपेड प्लान्स कुछ चुनिंदा सर्किल्स में ही उपलब्ध होंगे, जिनमें तमिलनाडु, केरल, चेन्नई शामिल हैं। 

इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में कुछ सर्किल्स के लिए 997 रुपये वाला एक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी वैलिडिटी 365 दिनों की होगी। इस प्लान में यूजर्स को 3 जीबी डेली डाटा का लाभ मिलेगा लेकिन यह लाभ केवल 180 दिनों तक ही प्राप्त किया जा सकता है। इस प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट डेली मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी