Flipkart Big Saving Days: वनप्लस सहित इन टीवी ब्रांड्स पर मिलेगा डिस्काउंट, यहां जानें ऑफर्स और कीमत

Flipkart Big Saving Days फ्लिपकार्ट की Big Saving Days सेल शुरू हो गई है। यह सेल 3 मई से शुरू होकर 8 मई तक चलेगी। इस सेल में आप Oneplus Xiaomi samsung जैसे ब्रांड्स की टीवी पर भी बेहतरीन डील्स और ऑफर्स पा सकते है।

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Thu, 05 May 2022 09:42 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2022 07:57 AM (IST)
Flipkart Big Saving Days: वनप्लस सहित इन टीवी ब्रांड्स पर मिलेगा डिस्काउंट, यहां जानें ऑफर्स और कीमत
Flipkart Big Saving days: टॉप स्मार्ट टीवी मिल रहा डिस्काउंट

नई दिल्ली,टेक डेस्क। Flipkart Big Saving Days: फ्लिपकार्ट की Big Saving Days सेल लाइव चल रही हैष इस सेल में कस्टमर्स को स्मार्टफोन्स, होम इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन सेल में Xiaomi, OnePlus, Realme, Thomsan जैसे कई ब्रांड्स की टीवी पर भी डिस्काउंट्स और ऑफर्स मिल रहें है। फ्लिपकार्ट सेल में कस्टमर्स को SBI कार्ड पर 10% की तत्काल छूट मिल रही है। बही UPI से ट्रांजेक्शन करने पर आपको 10 हजार रुपये तक की छूट भी दी जाएगी। आइये जानते हैं किन टीवी पर आपको बेहतरीन डील मिलेगी।

कस्टमर्स को अगर बड़ी स्क्रीन की टीवी लेनी है तो इस सेल में उन्हें सैमसंग, वनप्लस जैसे ब्राड्स के ऑप्शन मिल जाते हैं। इस सेल में आप का 65 इंच स्क्रीन साइज वाला का OnePlus टीवी 61,999 रुपये में खरीद सकते है। वहीं Blaupunkt Cyber Sound सीरीज के 65 इंच मॉडल को 53,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस साइज में Thomson का टीवी को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme Smart TV 4K

रियलमी का ये स्मार्ट टीवी 50 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 2GB RAM, 16GB स्टोरेज और 24W साउंड आउटपुट मिलता है। इस टीवी को आप फ्लिपकार्ट सेल में 32,999 रुपये में खरीद सकते है।

Xiaomi Mi TV 5X

बिग सेविंग डेज इस सेल में शाओमी की Mi TV 5X की 50 इंच वेरिएंट 39,999 रुपये की कीमत पर अपलब्ध है। इस टीवी क्वाड कोर कॉर्टेक्स A55 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 2GB RAM और 16GB स्टोरेज मिलता है। यह टीवी भी 40W साउंड आउटपुट देता है।

OnePlus U1S (50 Inch)

OnePlus U1S सीरीज का 50 इंच मॉडल फ्लिपकार्ट सेल 38,499 रुपये में उपलब्ध है। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी 10 आधारित ऑक्सीजनप्ले 2.0 पर काम करता है। इस टीवी में वनप्लस गामा इंजन दिया गया है। ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें 30W साउंड आउटपुट भी मिलता है।

chat bot
आपका साथी