10000 रु की रेंज में इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को रख सकते हैं अपनी To Buy लिस्ट में

इस रिपोर्ट में हम उन स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो 10000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Wed, 06 Sep 2017 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 10 Sep 2017 12:04 PM (IST)
10000 रु की रेंज में इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को रख सकते हैं अपनी To Buy लिस्ट में
10000 रु की रेंज में इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को रख सकते हैं अपनी To Buy लिस्ट में

नई दिल्ली (जेएनएन)। साल 2017 में स्मार्टफोन बाजार में कई लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस की पेशकश की गई है। यूजर्स भी लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी रखना पसंद करते हैं क्योंकि यह नए फीचर्स के साथ लॉन्च किए जाते हैं। किसी स्मार्टफोन में कैमरा अच्छा है तो किसी में रैम ज्यादा है या किसी फोन में फास्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में यूजर्स को बेहतर विकल्प चुनने में परेशानी होती है। बाजार में अलग-अलग कीमतों में स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जिनमें 10000 रुपये से कम के स्मार्टफोन की डिमांड ज्यादा है। अगर आप भी नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जिसकी कीमत 10000 रुपये से कम हो तो इस लिस्ट पर दिए गए फोन्स पर एक नजर डालें।

शाओमी रेडमी 4

चीनी कंपनी शाओमी के काफी पॉपुलर स्मार्टफोन रेडमी 3S प्राइम के बाद रेडमी 4 ने इसकी जगह ले ली। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 10000 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया है।

फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उपलब्ध है। फोन की बैटरी लाइफ अच्छी है। साथ ही, कम कीमत में उपलब्ध यह स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में प्रीमियम लुक देता है। हालांकि इसका कैमरा यूजर पर इतना प्रभाव नहीं डाल पाता। लेकिन अन्य मामलों में यह फोन 10000 रुपये के भीतर बेहतर है।

फीचर्स:

डिस्प्ले: 5 इंच
प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435
रैम : 2 जीबी/ 3 जीबी/ 4 जीबी
स्टोरेज : 16 जीबी/ 32 जीबी/ 64 जीबी
कैमरा : 13 मेगापिक्सल रियर / 5 मेगापिक्सल फ्रंट
बैटरी : 4100 एमएएच


यू यूरेका ब्लैक

इसी साल लॉन्च हुए यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन को भी 10000 रुपये के सेगमेंट में पेश किया गया है। इसके फीचर्स के हिसाब से यह स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प है। लेकिन इसके डिस्प्ले की अगर बात करें तो यह आपको थोड़ा निराश कर सकता है। वहीं, फोन का लुक काफी अच्छा है और फोन की बैटरी भी साथ देती है।

फीचर्स:

डिस्प्ले: 5 इंच
प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430
रैम : 4 जीबी
स्टोरेज : 64 जीबी
कैमरा : 13 मेगापिक्सल रियर / 13 मेगापिक्सल फ्रंट
बैटरी : 3000 एमएएच

लेनोवो K6 पावर

लेनोवो का यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी भी इस स्मार्टफोन को यूजर्स द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। फोन की बैटरी बेहतर काम करती है और इसकी परफॉर्मेंस भी ठीक-ठाक है। हालांकि यह अभी मौजूदा दूसरे स्मार्टफोन्स की तुलना में थोड़ा पीछे है। लेकिन यह इस कीमत में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। फोन को हाल ही में एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का अपडेट भी दिया गया है।

फीचर्स:

डिस्प्ले: 5.5 इंच
प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर
रैम : 3 जीबी/ 4 जीबी
स्टोरेज : 32 जीबी
कैमरा : 13 मेगापिक्सल रियर / 8 मेगापिक्सल फ्रंट
बैटरी : 4000 एमएएच

मोटो G4

मोटोरोला कंपनी का यह स्मार्टफोन इस विकल्प में एक बेहतर ऑप्शन है। लेकिन अगर आप इसके कैमरे से कोई उम्मीद लगा रहे हैं तो यह आपको निराश कर सकता है। साथ ही, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी आपको खल सकती है। हालांकि फोन का डिस्प्ले और परफॉर्मेंस ठीक है।

फीचर्स:

डिस्प्ले: 5.5 इंच
प्रोसेसर : 1.5 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर
रैम : 2 जीबी
स्टोरेज : 16 जीबी
कैमरा : 13 मेगापिक्सल रियर / 5 मेगापिक्सल फ्रंट
बैटरी : 3000 एमएएच

कूलपैड नोट 3S

इस फोन को भी साल 2016 में लॉन्च किया गया था। इसकी परफॉर्मेंस को औसत कहा जा सकता है। वहीं, इसका लुक और कैमरा यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसकी बैटरी और परफॉर्मेंस इसको दूसरे फोन से काफी पीछे छोड़ती है। फोन का डिजाइन और UI यूजर्स को इस कीमत में बेहतर विकल्प दे सकता है।

फीचर्स:

डिस्प्ले: 5.5 इंच
प्रोसेसर : 1.36 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर
रैम : 3 जीबी
स्टोरेज : 32 जीबी
कैमरा : 13 मेगापिक्सल रियर / 5 मेगापिक्सल फ्रंट
बैटरी : 2500 एमएएच

दूसरे विकल्प भी हैं मौजूद

इन फोन्स के अलावा बाजार में कुछ और फोन्स भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 10000 रुपये से कम है। इनमें माइक्रोमैक्स कैनवस 6 प्रो, लाइफ F1s, मोटो C प्लस और नोकिया 3 स्मार्टफोन हैं। ये स्मार्टफोन्स आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

रिलायंस जियो को पूरा हुआ एक साल, जानिए 14 बड़ी बातें

जानिए, भारत में कितने लोग करते हैं कार्ड से पेमेंट, डिजिटल पेमेंट बढ़ाने के लिए क्या करना होगा

4000 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 836 प्रोसेसर से लैस होगा शाओमी Mi Mix 2, देखें तस्वीर 

chat bot
आपका साथी