Asus ROG Phone II के लिए एंड्रॉइड 10 अपडेट में ये होंगे बड़े बदलाव, डाउनलोड लिंक उपलब्ध

Asus ने एंड्रॉइड 10 का डाउनलोड लिंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है। साथ ही कंपनी ने अपडेट का पूरा चेंजलॉग भी शेयर किया है। फोटो साभार Asus

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 01:35 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 01:35 PM (IST)
Asus ROG Phone II के लिए एंड्रॉइड 10 अपडेट में ये होंगे बड़े बदलाव, डाउनलोड लिंक उपलब्ध
Asus ROG Phone II के लिए एंड्रॉइड 10 अपडेट में ये होंगे बड़े बदलाव, डाउनलोड लिंक उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Asus ROG Phone II को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया था। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने इस फोन को एंड्रॉइड 10 अपडेट देना शुरू कर दिया है। अगर आप यह फोन इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके पास अब तक एंड्रॉइड 10 अपडेट नहीं आया है तो आपको बता दें कि कंपनी ने इस अपडेट का डाउनलोड लिंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है। साथ ही Asus ने अपडेट का पूरा चेंजलॉग भी शेयर किया है। इस अपडेट में यूजर्स को सिस्टम-वाइड डार्क मोड फीचर समेत कॉल और पावर बटन से संबंधित बदलाव दिए गए हैं।

Asus ROG Phone II को मिला एंड्रॉइड 10 अपडेट: कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस फोन के लिए एंड्रॉइड 10 की फोटोज शेयर की हैं। इस अपडेट का फर्मवेयर वर्जन 17.0210.2001.60 है। साथ ही अपडेट का साइज 2.25 जीबी है। इसके लिए आपको वाई-फाई कनेक्शन की जरूरत होगी। अपडेट चेक करने के लिए सबसे पहले आप फोन सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद System पर टैप कर System Updates पर टैप करें। अगर आपके पास अभी तक यह अपडेट उपलब्ध नहीं है तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां आपको डाउनलोड लिंक मिल जाएगा। यह बेहद अहम है कि आपको अपने फोन का सभी डाटा बैकअप करना होगा।

Asus ROG Phone II में एंड्रॉइड 10 के बाद ये होंगे बदलाव:

गूगल प्ले सिस्टम अपडेट मिलेगा फोन गैलरी से Go2Pay और tags क्षमता रिमूव हो जाएगी पहले से ज्यादा ऑरा सिस्टम लाइटनिंग सिनेरियोज का सपोर्ट मिलेगा ब्राइटनेट बार में एडवांस सेटिंग्स जोड़ी जाएंगी कॉल एक्सक्लूसिव मोड सिस्टम-वाइड उपलब्ध कराया जाएगा पावर बटन मेन्यू का स्टाइल बदलने के लिए सेटिंग जोड़ी जाएगी डिस्प्ले सेटिंग्स में मिलेगा पूरा जेस्चर नेविगेशन डार्क थीम सपोर्ट नोटिफिकेशन की एडवांस सेटिंग्स में एक्शन्स और रिप्लाईज वाई-फाई नेटवर्क डिजाइन में बदलाव डार्क स्क्रीन का जेस्चर बंद कर दिया जाएगा।
chat bot
आपका साथी