18GB रैम के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है Asus ROG Phone 5, इतनी होगी कीमत

Asus ROG Phone 5 को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है जहां से इसके कुछ फीचर की जानकारी मिली है। लिस्टिंग के अनुसार इस गेमिंग फोन में 18GB रैम दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में Snapdragon 888 5G प्रोसेसर मिल सकता है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:22 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 07:36 AM (IST)
18GB रैम के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है Asus ROG Phone 5, इतनी होगी कीमत
Asus ROG Phone 5 फोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Asus का नया ROG Phone 5 गेमिंग स्मार्टफोन 10 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाला है। अब इस डिवाइस को सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। इससे पहले रोग फोन 5 से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आई थी, जिनसे संभावित कीमत की जानकारी मिली थी।

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, ROG Phone 5 गेमिंग स्मार्टफोन ASUS_1005DB मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, रोग फोन 5 गेमिंग स्मार्टफोन Snapdragon 888 5G प्रोसेसर और 18GB रैम के साथ आएगा। इसके साथ ही डिवाइस में 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

अन्य लीक्स की मानें तो ROG Phone 5 में 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा यूजर्स को अगामी फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले समेत क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है।     

Asus ROG Phone 5 की संभावित कीमत

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग रोग फोन 5 की कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। साथ ही इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। फिलहाल, कंपनी की तरफ से रोग फोन 5 की कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।  

Asus ROG Phone 3

आपको बता दें कि आसुस ने साल 2020 में ROG Phone 3 को पेश किया था। इस गेमिंग स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है। रोग फोन 5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है। साथ ही ROG Phone 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर मौजूद है। यह फोन 12GB तक LPDDR5 रैम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह डिवाइस एंड्राइड 10 आधारित ROG UI पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए दमदार 6,000mAh की बैटरी दी गई है, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का दिया गया है। इसमें Sony IMX686 लेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें 13MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है जो कि 125 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें 5MP का तीसरा सेंसर भी दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 24MP का कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी