लो आ गई एपल वॉच, जीवन संगिनी जैसा रखेगी ख्याल

एपल ने आखिरकार सोमवार रात अपनी बहुप्रतीक्षित घड़ी 'एपल वॉच' लांच कर दी। इसमें अनूठे एप्स हैं जो दिल की धड़कन से लेकर शुगर लेवल तक पर नजर रखेंगे। यह कई मर्ज की एक दवा जैसी साबित होगी। 24 अप्रैल से एपल वॉच नौ देशों- अ

By Rajesh NiranjanEdited By: Publish:Tue, 10 Mar 2015 03:31 AM (IST) Updated:Tue, 10 Mar 2015 06:33 AM (IST)
लो आ गई एपल वॉच, जीवन संगिनी जैसा रखेगी ख्याल

सेनफ्रांसिस्को। एपल ने आखिरकार सोमवार रात अपनी बहुप्रतीक्षित घड़ी 'एपल वॉच' लांच कर दी। इसमें अनूठे एप्स हैं जो दिल की धड़कन से लेकर शुगर लेवल तक पर नजर रखेंगे। यह कई मर्ज की एक दवा जैसी साबित होगी।

24 अप्रैल से एपल वॉच नौ देशों- अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, हांगकांग, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी व ऑस्ट्रेलिया में मिलेगी। भारतवासियों को अभी इसका इंतजार करना होगा। इसकी बैटरी 9 से 10 घंटे चलने में सक्षम है। इसकी कीमत 81,837 रुपये से लेकर 1,00,737 रुपये है।

एपल ने एक अन्य महत्वपूर्ण एप भी लांच किया। यह मेडिकल रिसर्च को बढ़ावा देगा। आपकी बीमारी से जुड़ा सारा डेटा ऐप के जरिए भेज सकेंगे। इसमें पार्किंसन, डायबिटीज, कॉर्डियोवस्क्यूलर डिसीज, अस्थमा व ब्रेस्ट कैंसर के डेटा रख सकेंगे।


वॉच की खूबियां

-मौसम और अगले कैलेंडर इवेंट की जानकारी देगी।

-आवाज पर करेगी काम। ऐप खोल देगी, कॉल कर देगी, बात करा देगी।

-तीन वर्जन हैं, एपल वॉच स्पोर्टस, नार्मल वॉच, एपल वॉच एडिशन।

-वॉच पर ही सेलफोन कॉल देख सकेंगे और रीप्लॉय कर सकेंगे।

-एक टच से धड़कन की गति और उसका स्कैच डॉक्टर को भेज सकेंगे।

-हेल्थ का पूरा ख्याल रखेगी, वर्कआऊट का भी हिसाब रखेगी।

-आईफोन के मैसेज भी सीधे वॉच पर, मैग्नेटिक चार्जर से चार्ज होगी।

फाेन पर सिग्नल न आने की टेंशन खत्म, अब होंगी बातें बिंदास

व्हाट्सएप के इस मैसेज को क्लिक ना करें

chat bot
आपका साथी