Apple iPhone 11 Launch 2019 Highlights: Apple ने नए iPhones के साथ लॉन्च किए कई डिवाइस

Apple iPhone Launch Event 2019 iPhone 11 Pro Max को $1099 की शुरुआती कीमत में iPhone 11 Pro को $999 की शुरुआती कीमत में जबकि iPhone 11 को $499 की कीमत में लॉन्च किया गया

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 12:15 AM (IST)
Apple iPhone 11 Launch 2019 Highlights: Apple ने नए iPhones के साथ लॉन्च किए कई डिवाइस
Apple iPhone 11 Launch 2019 Highlights: Apple ने नए iPhones के साथ लॉन्च किए कई डिवाइस

नई दिल्ली, हर्षित हर्ष। Apple iPhone Launch Event Live: Apple अपने iPhone के अगले सीरीज को आज न्यूयॉर्क के स्टीव जॉब्स थियेटर में लॉन्च करने वाला है। इस इवेंट में iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Max के अलावा नए Apple Watch Series 5 और iOS 13 से भी पर्दा उठ गया है। iPhone 11 Pro Max को $1,099 की शुरुआती कीमत में, iPhone 11 Pro को $999 की शुरुआती कीमत में जबकि iPhone 11 को $499 की कीमत में लॉन्च किया गया  है।

Apple iPhone 11 Pro Max $1,099 की शुरुआती कीमत में लॉन्च

#iPhone11Pro at $999 and #iPhone11ProMax at $1099, now wait for India prices. #AppleEvent pic.twitter.com/3mEEghFNeO

— Siddhartha Sharma (सिद्धार्था) (@SidnChips) September 10, 2019

Apple iPhone 11 Pro ट्रिपल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च

All that and much more on #iPhone11Pro #AppleEvent, so I know many will say I won't buy one, but wait for Diwali and everyone will have one..irrespective of the price. #iPhone11Pro #AppleEvent pic.twitter.com/mxaVjII1fZ — Siddhartha Sharma (सिद्धार्था) (@SidnChips) September 10, 2019

iPhone 11 $699 (लगभग Rs 50,000) की कीमत में लॉन्च

The new #iPhone11 starts at $699 say what!!!! #AppleEvent pic.twitter.com/X7RWMWGhFN

— Siddhartha Sharma (सिद्धार्था) (@SidnChips) September 10, 2019

iPhone 11 के कैमरे से 4K क्वालिटी की वीडियो कैप्चर कर सकेंगे। साथ ही साथ सेल्फी कैमरे के साथ स्लो मोशन वीडियो भी कैप्चर किया जा सकेगा।

iPhone 11 को नए कैमरे फीचर्स और नए कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किए गए हैं।

Apple Watch Series 5 में ऑलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले दिया गया है।

Apple Watch Series 5  हुआ पेश, हार्ट रेट मॉनिटर एवं अन्य हेल्थ सेंसर से है लैस।

iPad 7 की कीमत $329 से शुरू, स्टूडेंट्स $299 में आज से ऑर्डर कर सकते हैं।

Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन iPhone, iPad, Mac खरीदने वालों के लिए फ्री होगा।

10:50 PM: iPadOS, iPad 7th जेनरेशन हुआ पेश। इसकी स्क्रीन साइज 10.2 इंच दी गई है और यह रेटिना डिस्प्ले के साथ आएगा।

10:45 PM: Apple TV+ हुआ पेश। इसका पहला शो 1 नवबंर 2019 से शुरू होगा। $4.99 प्रति महीने में ले सकेंगे सब्सक्रिप्शन।

10:40 PM: Annpurna गेम हुआ पेश, कई इंटरैक्टिव फीचर्स से है लैस। $4.99 प्रति महीने में ले सकेंगे सब्सक्रिप्शन।

10:30 PM:  लॉन्च इवेंट शुरू हो चुका है, इसमें Apple iPhone 2019, Apple TV, Apple Games को लॉन्च किया जा सकता है।

10:20 PM: Apple इवेंट को पहली बार YouTube पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है। लॉन्च इवेंट शुरू होने से पहले से ही करीब 1.5 लाख यूजर्स इस इवेंट को लाइव देखने के लिए वेट कर रहे हैं। Apple iPhone 2019 लॉन्च इवेंट को Safari और Apple के अन्य डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म्स पर भी देखा जा सकता है।

10:15 PM: iPhone 11 में दो रियर कैमरे, जबकि iPhone 11 Pro और iPhone 11 Max में ट्रिपल रियर कैमरे दिए जा सकते हैं।

10:05 PM: iPhone के नए मॉडल्स के बारे में अभी तक जो लीक्स सामने आई हैं, उसके मुताबिक, इस बार iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Max को लॉन्च किए जा सकते हैं।

9:55 PM: महज 30 मिनट के बाद नए iPhone 11 सीरीज, Apple Watch Series 5, Apple TV+ समेत कई प्रोडक्ट्स पर से पर्दा उठने वाला है। इन सभी प्रोडक्ट्स को आज आयोजित होने वाले इवेंट में पेश किया जा सकता है।

9:45 PM: महज कुछ मिनटों के बाद Apple iPhones 2019 का लाइव इवेंट शुरू होने वाला है। इस बार का Apple लॉन्च इवेंट इसलिए भी खास है क्योंकि आज पहली बार Apple Launch Event को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube पर लाइव किया जा रहा है।

Apple iPhone 11 सीरीज के फीचर्स

Apple iPhone 11: इसमें 6.1 का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यह फेस आईडी को भी सपोर्ट करता है। इसमें A13 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन 4GB रैम ऑप्शन के साथ आता है।

स्टोरेज की बात करें तो ये 64GB, 256GB, 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Apple iPhone 11 Pro: इसमें 5.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। ये भी A13 बायोनिक चिप के साथ आता है और फेस आईडी को सपोर्ट करता है। फोन 6GB रैम ऑप्शन के साथ आता है। स्टोरेज के लिए इसमें भी 64GB, 256GB, 512GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Apple iPhone 11 Max: इसमें 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। ये भी A13 बायोनिक चिप के साथ आता है और फेस आईडी को सपोर्ट करता है। फोन 6GB रैम ऑप्शन के साथ आता है। स्टोरेज के लिए इसमें भी 64GB, 256GB, 512GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी