Apple iPhone 9 लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जानें फीचर्स

Apple iPhone 9 को लेकर आ रही लीक्स के मुताबिक कंपनी इसे 15 अप्रैल को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है और लॉन्च से पहले ये एक वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 08:26 AM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 08:30 AM (IST)
Apple iPhone 9 लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जानें फीचर्स
Apple iPhone 9 लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जानें फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple iPhone 9 या iPhone SE 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है कि कंपनी इसे 15 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है। इससे पहले ये डिवाइस मार्च में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसके लॉन्च को कैंसिल कर दिया गया है। जिसके बाद अब ये 15 अप्रैल को बाजार में दस्तक देगा। iPhone 9 या iPhone SE 2 के लॉन्च में कुछ ही दिन बाकी हैं और ऐसे में ये चीन की रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है और जहां इसके फीचर्स की जानकारी दी गई है। 

पहले ये स्पष्ट कर दें कि कुछ लीक्स के अनुसार Apple अपने अपकमिंग डिवाइस को iPhone 9 नाम से लॉन्च करेगी। वहीं कुछ रिपोर्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि ये कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन होगा और इसे iPhone SE 2 नाम से पेश किया जा सकता है। जो कि iPhone SE का ही अपग्रेड वर्जन होगा। हालांकि कंपनी ने अपने अपकमिंग डिवाइस के नाम को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। 

चीन की लोकप्रिय रिटेलर वेबसाइट JD.com पर Apple का अपकमिंग डिवाइस iPhone 9 नाम से लिस्ट किया गया है। इससे ये स्पष्ट होता है कि कंपनी इसे iPhone 9 नाम से बाजार में उतारेगी। हालांकि लिस्टिंग में लॉन्च डेट या फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है। इसमें iPhone 9 के साथ कमिंग सून लिखा हुआ है। लेकिन लिस्टिंग के मुताबिक ये डिवाइस 9 मई से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। 

अब तक सामने आई लीक्स व खुलासों के अनुसार iPhone 9 कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। इसकी शुरुआती कीमत $399 यानि लगभग 30,290 रुपये हो सकती है। ये Apple के A13 प्रोसेसर पर पेश होगा। इसमें 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इसमें iPhone 8 सीरीज की तरह ही मेटल ग्लास बैक पैनल देखने को मिलेगा। लीक्स के मुताबिक इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी