सस्ते आईफोन का इंतजार खत्म, यहां से 18000 रुपये से कम में खरीदने का मौका

शुरू हुआ iPhones फेस्ट, पुराने स्मार्टफोन के बदले पाएं iPhone X

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Wed, 11 Apr 2018 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 12 Apr 2018 01:55 PM (IST)
सस्ते आईफोन का इंतजार खत्म, यहां से 18000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
सस्ते आईफोन का इंतजार खत्म, यहां से 18000 रुपये से कम में खरीदने का मौका

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इन दिनों सेल चल रही हैं। इन अलग-अलग सेल में यूजर्स को स्मार्टफोन्स के साथ-साथ अन्य गैजेट्स पर भी कई ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं। ऐसे में अमेजन पर आईफोन फेस्ट ऑफर चल रहा है। यह सेल 16 अप्रैल तक चलेगी। इसी के साथ ऑनलाइन साईट फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल सेल चल रही है। फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवाल 10 से 12 अप्रैल 2018 तक चलेगा।

अमेजन एप्पल फेस्ट में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स: इस सेल में आईफोन 10, आईफोन 8 प्लस, आईफोन 7, आईफोन 6s, आईफोन 6 और आईफोन SE समेत कुछ एप्पल वॉच के मॉडल्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। एचडीएफसी बैंक से खरीददारी करने पर अतिरिक्त 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ईएमआई विकल्प भी मौजूद है। आईफोन 10 64GB वैरिएंट 79999 रुपये में उपलब्ध है। इसकी असल कीमत 95390 रुपये है। वहीं, आईफोन 10 का 256GB मॉडल जिसकी कीमत 1,08,930 रुपये है। सेल में यह 97999 रुपये में मिल रहा है। ग्राहक एचडीएफसी कार्ड का प्रयोग कर के अतिरिक्त 5000 रुपये इंस्टेंट ऑफ का लाभ भी उठा सकते हैं। इसी के साथ 15900 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध है। इसका लाभ पुराना स्मार्टफोन देकर उठाया जा सकता है। जो ग्राहक सस्ते आईफोन का विकल्प ढूंढ रहे हैं, अमेजन सेल में आईफोन 6s 32GB 33999 रुपये में मिल रहा है। इसकी असल कीमत 42900 रुपये है। आईफोन 6s प्लस 32GB 37999 रुपये में मिल रहा है। इसकी असल कीमत 52240 रुपये है। आईफोन 6s खरीददारों को एचडीएफसी इंस्टेंट डिस्काउंट के अंतर्गत 1500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, आईफोन 6s प्लस खरीददारों को 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। आईफोन 6 32GB 23999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इसकी असल कीमत 31900 रुपये है। इसे 1250 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। आईफोन SE 32GB को मात्र 17999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 26000 रुपये है। सबसे सस्ते आईफोन मॉडल के साथ भी 1000 रुपये के इंस्टेंट ऑफ का फायदा उठाया जा सकता है। आईफोन मॉडल्स के अलावा एप्पल वॉच के कुछ मॉडल्स पर भी ऑफर मिल रहा है। एप्पल वॉच सीरीज 3 GPS 38mm 32380 रुपये में मिल रही है और एप्पल वॉच सीरीज 3 GPS 42mm 31900 रुपये में मिल रही है।

फ्लिपकार्ट सैमसंग कार्निवाल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स: इस सेल में सैमसंग के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर्स और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे कई विकल्प मिल रहे हैं। इस सेल में सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि टीवी, वाशिंग मशीन्स, रेफ्रिजरेटर, एसी, टैबलेट समेत कई प्रोडक्ट्स पर ऑफर मिल रहे हैं।

इस कार्निवल में सैमसंग गैलेक्सी S8 का नया रेड कलर वैरिएंट प्री-आर्डर के लिए 13 अप्रैल से उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 49990 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट 64GB स्टोरेज वैरिएंट 17900 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत 6000 रुपये कम हुई है। यह फोन 11900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, इसके 16GB वैरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। इसे अब 9499 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S7 Edge इस सेल में 34900 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है। सेल में फोन 7000 रुपये कम में मिल रहा है। बिना कटौती के इसकी कीमत 41900 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स के 4GB रैम वैरिएंट को 12990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस हैंडसेट का लॉन्चिंग प्राइज 16900 रुपये है। स्मार्टफोन के अलावा सैमसंग के हेडफोन्स और स्पीकर्स पर 30 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसी के साथ मोबाइल एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। गेमिंग मॉनीटर्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। सैमसंग स्मार्ट टीवी को 23999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। माइक्रोवेव को 5999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। टैबलेट्स को 8999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

 यह भी पढ़ें:

गूगल होम और होम मिनी भारत में लॉन्च, अमेजन इको को देगा टक्कर

एप्पल आईफोन 8 और 8 प्लस नए कलर वैरिएंट में लॉन्च, जानें 5 खास बातें

जल्द लॉन्च होंने वाले स्मार्टफोन्स होंगे किन खास फीचर्स से लैस, जानिए

एयरटेल यूजर्स को 84 दिनों के लिए मिलेगा 164GB डाटा, जियो और वोडा से है टक्कर

फेसबुक पर जल्द होंगे ये 7 बड़े बदलाव, एड से लेकर प्राइवेसी तक के नियम होंगे सख्त

chat bot
आपका साथी