Airtel अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ फ्री में दे रहा है 4 लाख का इंश्योरेंस

Airtel यूजर्स को Bharti AXA या HDFC Life Insurance की तरफ से बीमा दिया जाएगा। Airtel ने यूजर्स के लिए प्रीपेड बंडल ऑफर के तहत यह लाभ देने की घोषणा की है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 09:11 PM (IST)
Airtel अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ फ्री में दे रहा है 4 लाख का इंश्योरेंस
Airtel अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ फ्री में दे रहा है 4 लाख का इंश्योरेंस

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी भारती Airtel ने अपने यूजर्स के लिए Rs 249 का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और डाटा के साथ ही 4 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस भी दे रहा है। Airtel यूजर्स को Bharti AXA या HDFC Life Insurance की तरफ से बीमा दिया जाएगा। Airtel ने यूजर्स के लिए प्रीपेड बंडल ऑफर के तहत यह लाभ देने की घोषणा की है।

Airtel के Rs 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। यूजर्स कॉलिंग का लाभ नेशनल रोमिंग के दौरान भी ले सकते हैं। इस प्लान में मिलने वाले डाटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डाटा का लाभ दिया जा रहा है। यानी कि पूरी वैलिडिटी में यूजर्स को 56GB डाटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्रतिदिन 100 फ्री नेशनल एसएमएस का भी लाभ दिया जा रहा है।

Google Pixel सीरीज के पिछले लॉन्च हुए फ्लैगशिप डिवाइस Google Pixel 3 को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

इंश्योरेंस कवर्स के लिए नियम और शर्तें

Airtel के उन यूजर्स को यह इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा जिनकी उम्र 18 साल से 54 वर्ष के बीच है। यूजर्स इस लाइफ इंश्योरेंस का लाभ माई Airtel ऐप, वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी रीचार्ज के जरिए भी ले सकते हैं। इस प्लान के साथ रीचार्ज कराने के बाद यूजर्स को एक एसएमएस प्राप्त होता है। इसके बाद यूजर्स को KYC (नो योर कस्टमर) डिटेल की जानकारी देनी होगी। KYC कम्प्लीट करने के बाद यूजर्स माई Airtel ऐप पर अपने इंश्योरेंस कवर की जानकारी देख सकते हैं। हर महीने इस प्लान के साथ रीचार्ज कराते रहने पर आपका इंश्योरेंज रिन्यू होता रहेगा। आपको बता दें कि इस इंश्योरेंज पॉलिसी के लिए किसी भी तरह की कागजी कारवाई और मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:

Vivo Y17 फर्स्ट इंप्रेशन्स रिव्यू: 5,000mAh की दमदार बैटरी के अलावा क्या है खास?

Nokia 4.2 Review: बजट रेंज में Redmi और Realme की बादशाहत को मिलेगी चुनौती

Realme यूजर्स को इन स्मार्टफोन पर जल्द मिलेगा Android 9 Pie का अपडेट

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी