Airtel दे रहा यूजर्स को मुफ्त 1GB हाई स्पीड डाटा, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Airtel ने मुफ्त डाटा की स्कीम को ट्रायल बेसिस पर रोल आउट किया है। यूजर्स को इस 1GB रोजाना डाटा का इस्तेमाल तीन दोनों के अंदर करना होगा।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 04:41 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 04:41 PM (IST)
Airtel दे रहा यूजर्स को मुफ्त 1GB हाई स्पीड डाटा, जानिए कैसे उठाएं फायदा
Airtel दे रहा यूजर्स को मुफ्त 1GB हाई स्पीड डाटा, जानिए कैसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel अपने यूजर्स को एक GB हाई स्पीड डाटा ऑफर कर रहा है, वो भी बिल्कुल फ्रॉ ऑफ कॉस्ट। यूजर्स को इस 1GB रोजाना डाटा का इस्तेमाल तीन दोनों के अंदर करना होगा। हालांकि इस मुफ्त डाटा को हासिल करने के लिए यूजर्स को Airtel की कुछ शर्तों का पालन करना होगा। दरअसल मुफ्त डाटा का फायदा वही कस्टमर उठा सकेंगे, जो Airtel का स्पेशल प्लान रिचार्ज कराएंगे। इस एकस्ट्रा मुफ्त डाटा को कंपनी Airtel के चुनिंदा ग्राहकों को एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर उपलब्ध कराएगी।

Airtel ने मुफ्त डाटा की स्कीम को ट्रायल बेसिस पर रोल आउट किया है। कंपनी की तरफ से 48 रुपए वाले रिचार्ज प्लान पर 1GB मुफ्त डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 49 रुपए के स्मार्ट रिचार्ज पैक में भी एयरटेल ट्रायल के तौर पर 1 जीबी फ्री डाटा ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि 49 रुपए वाले पैक में कंपनी 100MB डेटा ऑफर करती है और इसमें 38.52 रुपए टॉकटाइम मिलता है।

Airtel की तरफ से इस डाटा के लिए कस्टमर्स का सेलेक्शन रैंडमली करती है। साथ ही अब तक छोटे रिचार्ज प्लान पर 1GB डाटा दिए जाने की खबरे सामने आई हैं। बता दें कि Airtel का फ्री डेटा क्रेडिट प्रोग्राम काफी हद तक Jio के 2GB मुफ्त डेटा की तरह है। Reliance Jio ने भी अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए ऐसा ही ऑफर दिया था, जब चुनिंदा Jio यूजर्स को 2GB मुफ्त डाटा दिया था।

साधारण शब्दों में कहें, तो अगर आप Airtel के प्रीपेड अकाउंट यूजर है, और आपने 48 रुपए वाला डाटा पैक रीचार्ज किया है, तो आपको 1GB की बजाय 4GB डाटा मिलने की संभावनाएं हैं। इसके लिए बाकयदा आपके पास डाटा ऐड का मैसेज आएगा। बता दें कि लॉकडाउन के दौर में यूजर्स ज्यादा डाटा की मांग बढ़ी है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को अपने साथ जोड़े रखने के लिए ज्यादा डाटा ऑफर कर रही हैं।

(Written By- Saurabh Verma) 

chat bot
आपका साथी