Airtel का ऑफर, इन चुनिंदा रिचार्ज पर मिल रही 50 रुपये की छूट समेत ये मुफ्त फायदे, यहां जानें डिटेल

एयरटेल का डिस्काउंट ऑफर 359 रुपये और 599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के लिए है। इन दोनों रिजार्ज प्लान पर कंपनी अधिकतम 50 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में 359 रुपये वाला प्लान 309 रुपये और 599 रुपये वाला प्लान 549 रुपये में आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 29 Dec 2021 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 30 Dec 2021 06:40 AM (IST)
Airtel का ऑफर, इन चुनिंदा रिचार्ज पर मिल रही 50 रुपये की छूट समेत ये मुफ्त फायदे, यहां जानें डिटेल
photo Credit - Dainik Jagran file photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एयरटेल ने अपने चुनिंदा प्लान के लिए डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जिससे ग्राहक सस्ते में रिचार्ज कर पाएंगे। एयरटेल की तरफ से यह डिस्काउंट ऑफर 359 रुपये और 599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर दिया जा रहा है। इन रिजार्ज प्लान पर कंपनी अधिकतम 50 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में यूजर्स को 359 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के लिए मात्र 309 देने होंगे। साथ ही 599 रुपये वाला रिचार्ज डिस्काउंट के बाद 549 रुपये में आएगा। इन रिचार्ज प्लान का लुत्फ केवल Airtel Thanks App के जरिए उठाया जा सकता है।

359 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के 359 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। ऐसे में यूजर्स को 28 दिनों में कुल 56 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही कंपनी यूजर्स को 2जीबी एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है।

599 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के 599 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 3 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही रोजाना 3 जीबी ऑफर किया जाता है। इस तरह यूजर्स को 28 दिनों में कुल 84 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान मुफ्त Disney+ Hotstar Mobile प्लान के साथ आता है।

एयरटेल ने प्री-पेड प्लान हुए महंगे 

एयरटेल की तरफ से हाल ही में अपने प्री-पेड प्लान की कीमत में 21 से 25 फीसदी तक का इजाफा किया है। ऐसे में ग्राहकों के लिए एयरटेल प्री-पेड प्लान रिचार्ज प्लान महंगा हो गया है। साथ ही कुछ प्लान में बदलाव किया गया है। वही कई प्लान बंद कर दिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी