Airtel और Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! 4G की कीमत में लें 5G के मजे, कंपनी देंगी किफायती प्लान्स

पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत में 5G लॉन्च किया। जहां एयरटेल ने भारत में अपनी 5G सेवाओं को रोलआउट करना शुरू कर दिया वहीं जियो इस साल दिवाली से अपनी 5G सेवाएं शुरू करेगी। बता दें कि दोनों ऑपरेटर्स यूजर्स को 5G के लिए किफायती प्लान देंगे।

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Tue, 04 Oct 2022 01:04 PM (IST) Updated:Tue, 04 Oct 2022 01:05 PM (IST)
Airtel और Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! 4G की कीमत में लें 5G के मजे, कंपनी देंगी किफायती प्लान्स
Airtel और Jio ला रहे 5G के लिए किफायती प्लान

नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर भारत में 5G सेवाओं की शुरुआत की। इसके कुछ ही समय बाद, एयरटेल ने भारत में अपनी 5G सेवाओं को शुरू कर दिया। वहीं अगर जियो की बात करें तो कंपनी इस साल दिवाली से अपनी 5G सेवाओं को रोलआउट करना शुरू कर देगी। जहां दोनों कंपनियों ने लॉन्च की एक टाइमलाइन साझा की है, वहीं उन्होंने अभी तक देश में अपनी 5G प्लान्स की कीमत के बारे में कोई डिटेल नहीं दिया है। अब, एक नई रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमें पता चला है कि इनकी कीमत काफी कम रखी जाएगी।

सस्ते होंगे Jio के प्लान्स

नई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Jio भारत में अपने 5G प्लान को सस्ती कीमत पर पेश करेगा। कंपनी के एक एक्जिक्युटिव ने बताया कि Jio भारत में 'सबसे सस्ती' कीमत पर अपनी 5G सेवाओं को पेश करना जारी रखेगा। जैसा उसने अपनी 4G टैरिफ प्लान्स के मामले में किया था।

यह भी पढ़ें- 5G launch: अगर चाहते हैं रॉकेट जैसी स्पीड, तो जानें 5G से जुड़ी छोटी-छोटी मगर मोटी बातें

इसके अलावा 5G नेटवर्क एक्सेस करने के लिए कस्टमर्स को नए सिम कार्ड में अपग्रेड करने की आवश्यकता नहीं होगी और अपग्रेड अपने आप हो जाएगा। वहीं 5G सक्षम स्मार्टफोन वाले सब्सक्राइबर्स को जियो के 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने का विकल्प मिलेगा। जब भी 5G अपग्रेड उपलब्ध होगा, ग्राहक का डिवाइसेज या स्मार्टफोन्स ऑटोमेटिकली Jio के 5G नेटवर्क को दिखाएंगे।

Airtel भी देगा सस्ता 5G प्लान

अगर एयरटेल की बैत करें तो कंपनी भारत में अपने 5G प्लान के लिए प्रीमियम टैरिफ नहीं देगा क्योंकि इससे देश में 5G मोबाइल तकनीक को अपनाने की गति धीमी हो जाएगी। कंपनी ने बताया कि 5G- सक्षम स्मार्टफोन भारतीय स्मार्टफोन बाजार का सिर्फ आठ से नौ प्रतिशत हिस्सा हैं और अधिक प्रीमियम कीमत पर 5G प्लान पेश करने से अपग्रेडेशन में बाधा आएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि टैरिफ बढ़ोतरी का पहला दौर पिछले साल नवंबर-दिसंबर के आसपास हुआ था, जिसमें तीनों टेलीकॉम कंपनियों, यानी Jio, Vi और Airtel ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

यह भी पढ़ें- Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन 8 शहरों में जल्द होगी हाई स्पीड कनेक्टिविटी, मिलेगी धांसू इंटरनेट स्पीड

chat bot
आपका साथी