iPhone में 5G नेटवर्क मिलना हुआ शुरू, जानिये कैसे पा सकते हैं इसे अपने फोन में

5G लांच होने के बाद भी iPhone यूजर्स इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब कंपनी ने अपने बीटा यूजर्स के लिए iOS 16 का नया अपडेट जारी कर दिया है. जानिये कैसे करें फोन में इन्स्टॉल.

By Kritarth SardanaEdited By: Publish:Sat, 12 Nov 2022 11:16 AM (IST) Updated:Sat, 12 Nov 2022 11:16 AM (IST)
iPhone में 5G नेटवर्क मिलना हुआ शुरू, जानिये कैसे पा सकते हैं इसे अपने फोन में
apple iPhone Photo credit - apple India

नई दिल्ली। टेक डेस्क। Apple अपने iOS का नया वर्जन iOS 16.2 बीटा का अपडेट देना शुरू कर दिया है। इस नए अपडेट में चुनिंदा यूजर्स को अपने iPhone पर 5G का सपोर्ट मिलने लगेगा। इसमें iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 के नाम शामिल हैं। यदि आपके पास इनमें से ही कोई iPhone है और आप बीटा यूजर है तो आप 5G की सेवा अपने आईफोन में चला सकेंगे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे नए iOS 16.2 के बीटा वर्जन पर अपडेट कर सकते हैं।

5G की सेवा दे रही है ये कंपनियां

वर्तमान में एयरटेल और जियो ही देश में 5जी की सेवा दे रही है। दोनो कंपनियों कि देश के चुनिंदा शहरों में ही 5G सेवा उपलब्ध है। 5G के लिए आपके पास इन दोनों कंपनियों में से किसी एक का नंबर होना चाहिए।

इसलिए अगर आपके पास जियो या एयरटेल का नंबर है, आपके शहर में 5G सेवा शुरू हो चुकी है और आप बीटा यूजर है तभी आप अपने आईफोन में 5जी सेवा चल सकेंगे। हालांकि ऐपल सभी यूजर्स के लिए नया अपडेट iOS 16.2 जल्द जारी करेगी जिसके बाद अन्य iPhone यूजर्स भी 5G सेवा का लुत्फ उठा सकेंगे।

iPhone को कैसे अपडेट केरें iOS 16.2 में

सबसे पहले आपको ऐपल बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम वेबसाइट पर जाना है। अब आपको यहां 'लॉग इन' करना है, अगर आपका अकाउंट बना हुआ है तो 'साइन इन' करना है वरना आपको 'साइन अप' करने की जरूरत पड़ेगी। यहां आप अपनी ऐपल आईडी और पासवर्ड से साइन इन करें। फिर अपने iPhone की सेटिंग से में जाएँ। यहां जनरल में जाकर Software Update पर जाएँ।

यहां आपको सॉफ्टवेयर का अपडेट मिलेगा जिसके बाद आपको iOS 16.2 डाउनलोड करना होगा। जब iOS 16.2 डाउनलोड हो जाएगा तो इसे इंस्टॉल करें, इसमें कुछ समय लगता है। इसलिए जब आपका आईफोन फ्री है तभी इसे अपडेट पर लगाए। अब iOS 16.2 सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद आपको आईफोन की सेटिंग्स में जाना है। इसके बाद आपको मोबाइल डेटा पर जाना है। मोबाइल डेटा को सिलेक्ट करने के बाद Voice और डेटा को चुनें। इसके बाद आपको 4G, 5G और 5G ऑटो का विकल्प मिलेगा। यहां आपको 5G ऑटो चुनना है जिससे 5G की अनुपलब्धता में आप 4G नेटवर्क की सेवा पा सकेंगे। यहां आपका काम पूरा हुआ और आप अपने आईफोन में 5जी सेवा को पा सकेंगे। 

यह भी पढ़ें- apple iOS को बना सकता है और ज्यादा यूजर फ्रेंडली, जानिये क्या करने जा रही है कंपनी 

iPhone 14 पर फिर मिलना शुरू हुआ डिस्काउंट, जानिए कहां क्या है ऑफर

chat bot
आपका साथी