6500 रुपये से शुरु होने वाले ये 5 स्मार्टफोन्स स्टूडेंट्स के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन्स

कम कीमत में यूजर्स के लिए ये 5 स्मार्टफोन्स बेस्ट बाय ऑप्शन बन सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 02:12 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 02:12 PM (IST)
6500 रुपये से शुरु होने वाले ये 5 स्मार्टफोन्स स्टूडेंट्स के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन्स
6500 रुपये से शुरु होने वाले ये 5 स्मार्टफोन्स स्टूडेंट्स के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन खरदीते समय यूजर्स कैमरा, बैटरी और रैम के साथ-साथ फोन का बजट भी देखते हैं। यूजर्स चाहते हैं कि उन्हें कम कीमत ज्यादा और बेहतर फीचर्स वाला स्मार्टफोन मिले। ऐसे में हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट लाएं हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। साथ ही यह फोन्स कैमरा और बाकि फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त हैं। यह स्मार्टफोन्स ऑटोफोकस सेंसर और एलईडी फ्लैश जैसे दमदार फीचर्स से लैस हैं।

कूलपैड नोट 3:
कीमत: 8999 रुपये

इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन f/2.0 अपर्चर और 5 एलिमेंट लेंस सिस्टम से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

लेनोवो के3 नोट:
कीमत: 9,999 रुपये

इसमें 5.5 का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी 6752 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन एंड्रायड लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है।

शाओमी रेडमी नोट प्राइम:
कीमत: 7,499 रुपये लगभग

इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। यह एंड्रायड वी4.4 किटकैट पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का आईएसओ ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

हुआवे हॉनर 4एक्स:
कीमत: 8,999 रुपये लगभग

इसमें 5.5 इंच का टच स्क्रीन दी गई है। यह फोन 1.2 गीगाहर्टज एमएसएम8916 क्वार्डकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

एचटीसी डिजायर 326जी:
कीमत: 6,489 रुपये लगभग

इसमें 4.5 इंच डिस्प्ले एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर एससी7731जी प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

फिल्म शूट करने का है शौक तो इन 5 स्मार्टफोन्स को रखें लिस्ट में

ये कंपनियां दे रही हैं 1 जीबी 4जी डाटा रोजाना और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, जानिए

क्या होता है 1G, 2G, 3G, 4G, 5G का मतलब, एक क्लिक में जानिए 

chat bot
आपका साथी