स्मार्टफोन फोटोग्राफी होगी और बेहतर, जल्द पेश हो सकता है 256MP कैमरा सेंसर

इस सेंसर को लेकर एक इमेज ऑनलाइन स्पॉट की गई है। इस इमेज में कैमरा इंटरफेस का स्क्रीनशॉट दिया गया है जिसमें 256M मोड हाइलाइट किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 11:50 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 11:50 AM (IST)
स्मार्टफोन फोटोग्राफी होगी और बेहतर, जल्द पेश हो सकता है 256MP कैमरा सेंसर
स्मार्टफोन फोटोग्राफी होगी और बेहतर, जल्द पेश हो सकता है 256MP कैमरा सेंसर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज जहां स्मार्टफोन मार्केट में कंपनियां 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को हैंडसेट्स में देने पर काम कर रही हैं। वहीं, इस सेंसर के आने से पहले ही 256 मेगापिक्सल सेंसर्स को लेकर खबरें आने लगी हैं। इस सेंसर को लेकर एक इमेज ऑनलाइन स्पॉट की गई है। इस इमेज में कैमरा इंटरफेस का स्क्रीनशॉट दिया गया है जिसमें 256M मोड हाइलाइट किया गया है। इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही स्मार्टफोन्स में 256 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

लीक हुई 256 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर की तस्वीर: यह सेंसर किस कंपनी के स्मार्टफोन में होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जो इंटरफेस दिखाया गया है वो Xiaomi, Oppo और Realme की तरह लग रहा है। यह जानकारी 91mobiles की एक रिपोर्ट के जरिए मिली है। फिलहाल इस खबर के बारे में कुछ ही कह पाना सही नहीं होगा क्योंकि अभी तक ऐसा कोई चिपसेट नहीं है जो 256 एमपी कैमरा सेंसर की पावर को सपोर्ट कर पाए। अगर क्वालकॉम के हाईएंड फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 की भी बात करें तो यह शायद 200 मेगापिक्सल तक के सिंगल लेंस को सपोर्ट कर सकता है।

फोटो साभार: 91mobiles 

अगर 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर की बात करें तो Xiaomi जल्द ही Mi 10 लॉन्च कर सकती है जो 108 मेगापिक्सल को सपोर्ट करेगा। इसे फरवरी के मध्य में लॉन्च किया जा सकात है। यह कंपनी का पहला फोन होगा जो स्नैपड्रैगन 865 को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 66W फास्ट चार्जिंग और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिए जाने की भी संभावना है।

वहीं, Samsung की बात करें तो ये कंपनी 12 फरवरी को Galaxy S11 या Galaxy S20 लॉन्च कर सकती है। यह फोन Galaxy S10 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा और यह कंपनी का पहला फोन होगा जो स्नैपड्रैगन 865 को सपोर्ट करेगा। Samsung के नए फोन के बारे में जानें यहां, Xiaomi के नए फोन के बारे में जानें यहां

chat bot
आपका साथी