यदि ज्‍यादा लाइक्‍स चाहिए तो फिल्‍टर्स का करें उपयोग

सोशल मीडिया पर प्रतिदिन लाखों तस्‍वीरें आती हैं और उन लाखों में से अलग दिखने के लिए अपनी तस्‍वीर को थोड़ी सी तो अलग दिखाना चाहेगा कोई यूजर।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 22 May 2015 02:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 02:34 PM (IST)
यदि ज्‍यादा लाइक्‍स चाहिए तो फिल्‍टर्स का करें उपयोग

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर प्रतिदिन लाखों तस्वीरें आती हैं और उन लाखों में से अलग दिखने के लिए अपनी तस्वीर को थोड़ी सी तो अलग दिखाना चाहेगा कोई यूजर। इसके लिए सबसे आसान और प्रभावी उपाय है फिल्टर्स का उपयोग। इन दिनों सबसे अधिक पॉपुलर एप्लीकेशन के साथ प्रीसेट्स आ रहे हैं जो कुछ क्ल्क्सि से ही तस्वीरों को यूनिक लुकिंग इफेक्ट देते हैं। याहू और जॉर्जिया टेक के रिसर्च के अनुसार, बिना फिल्टर की तस्वीरों के मुकाबले फिल्टर किए हुए तस्वीरों पर 45 प्रतिशत ज्यादा कमेंट्स आते हैं।

रिसर्च में यह भी दिया गया है कि किस तरह के फिल्टर्स अधिक व्यू देते हैं। इसके अनुसार कुल शेड वाले तस्वीरों के मुकाबले वार्मर शेड वाली तस्वीरें ज्यादा व्यू पाती हैं। इसका यह मतलब नहीं है कि सभी तस्वीरों को अपलोड करने से पहले फिल्टर या एडिट किया जाना चाहिए उदाहरण के लिए अच्छी रोशनी में लिया गया शॉट बिना किसी फिल्टर के जादू कर देता है। इसलिए फिल्टर के साथ प्रयोग करिए पर खुद को उसी सीमा में बांधकर न रखें।

पढ़ें: आपके स्मार्टफोन की मदद के लिए टॉप 10 एक्सेसरीज

chat bot
आपका साथी