बिना पैसे दिए स्मार्टफोन में चलेगा फ्री इंटरनेट, इन ट्रिक्स को करें फॉलो

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपने स्मार्टफोन में किस तरह फ्री इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Wed, 05 Jul 2017 11:58 AM (IST) Updated:Thu, 06 Jul 2017 03:08 PM (IST)
बिना पैसे दिए स्मार्टफोन में चलेगा फ्री इंटरनेट, इन ट्रिक्स को करें फॉलो
बिना पैसे दिए स्मार्टफोन में चलेगा फ्री इंटरनेट, इन ट्रिक्स को करें फॉलो

 नई दिल्ली (जेएनएन)| आपका मोबाइल इंटरनेट यूसेज अगर ज्यादा है और आपको इंटरनेट डाटा के लिए खूब पैसे भरने पड़ते हैं| तो हम आपके लिए कुछ यूजफुल ट्रिक्स लेकर आये हैं| इन ट्रिक्स से आप फ्री इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल आकर पाएंगे| इससे आपका इंटरनेट का काफी खर्कग बच भी जाएगा| ये ट्रिक्स केवल एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है| तो अब आपको सर्फिंग करने के लिए पैसे नहीं खर्चने पड़ेंगे| तो आइये आपको इस पोस्ट में बताएं की किस तरह आप फ्री इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं|

हमने एक निजी कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित कुमार से बात करके कुछ टिप्स के बारे में पूछा|

इस टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल कर के यूजर्स अपने फोन में फ्री इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं:

सबसे पहले, आपको गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में ओपेरा मिनी ब्राउजर डाउनलोड करना होगा| ओपेरा ब्राउजर डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें| इसके बाद स्पीड डायल स्टार्ट स्क्रीन पर वोडाफोन इंटरनेट पास/ आईडिया इंटरनेट वेब पास पर क्लिक करें| यहाँ आपको गेट फ्री ब्राउजिंग बाय फ्रीचार्ज का चयन करना होगा| बस, इसके बाद आप पूरा दिन फ्री इंटरनेट का प्रयोग कर पाएंगे|

Tathering से भी फ्री डाटा का इस्तेमाल संभव:

इसके अलावा एंड्रायड यूजर्स अपने 3G या 4G फोन को कंप्यूटर या लैपटॉप के साथ टेथर भी कर सकते हैं| इसके लिए आपको वाईफाई टेथरिंग के लिए अपने फोन को रूट करना होगा| हालांकि, यूएसबी टेथरिंग में फोन को रूट करने की जरुरत नहीं है| अगर आईफोन यूजर्स को इस ट्रिक का उपयोग करना है तो उन्हें पहले जेलब्रेक करना होगा| इसके अलावा आप टेथरिंग एप्स भी डाउनलोड कर के फोन में फ्री इंटरनेट चला सकते हैं |

यह भी पढ़ें:

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड तो नहीं कर रहे एप्स, 300 से अधिक कॉमन एप्स पर खतरा

सिर्फ टेलिकॉम इंडस्ट्री ही नहीं, ये 5 एप्स भी आपको दे रही हैं फ्री इंटरनेट डाटा और कॉलिंग

इन 5 एंड्रायड एप से अपने स्मार्टफोन को बनाये टीवी, फ्री में देखे अपने मनपसंद शो

chat bot
आपका साथी