₹5,000 से कम में खरीदें एंट्री-लेवल एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स

I kall Miezu और iVooMi के हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की जानकारी लाए हैं जो आप अपने घर के बुजुर्गों को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। फोटो साभार Meizu

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 12:44 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 12:49 PM (IST)
₹5,000 से कम में खरीदें एंट्री-लेवल एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स
₹5,000 से कम में खरीदें एंट्री-लेवल एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन बाजार में Xiaomi, Samsung, Oppo, Vivo से अलग भी कुछ ऐसे ब्रांड्स हैं जो किफायती स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराते हैं। आमतौर पर इन ब्रांड्स के स्मार्टफोन लोग तब खरीदना पसंद करते हैं जब वो फीचर फोन से स्मार्टफोन में माइग्रेट कर रहे हों और उनका बजट भी कम हो। I KALL और Meizu समेत कई अन्य ब्रांड्स ऐसे स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराते हैं जो ₹5,000 से कम में खरीदे जा सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं। हालांकि, इन स्मार्टफोन्स के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं लेकिन कम कीमत में अगर आपको बेसिक स्मार्टफोन चाहिए तो ये बेहतर विकल्प बन सकते हैं। इन्हें आप अपने घर में बुजुर्गों को गिफ्ट कर सकते हैं जिन्हें फोन का ज्यादा यूसेज नहीं होता है।

I KALL K3 New: इस फोन के 2 GB रैम और 16 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹4,099 है। इसे ब्लैक और रेड कलर में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.26 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 540x1140 है। इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Android 6.0 पर काम करता है।

फोटो साभार: Amazon

Meizu C9 Pro: इस फोन के 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹4,299 है। इसे ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। इसमें 5.45 HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x720 है। फोन में 13MP का रियर कैमरा और 13MP का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें USB पोर्ट दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है।

iVooMi iPro+: इस फोन के 1 GB रैम और 16 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹4,499 है। इसे गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है। इसमें 4.95 इंच का FW डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480x960 है। यह फोन क्वाड-कोर MTK6737 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 5MP रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें स्टॉक Android 8.1 Go Edition दिया गया है।

फोटो साभार: Amazon

chat bot
आपका साथी