Smart LED TV Under 15000: कम कीमत में खरीदना चाहते हैं स्मार्ट टीवी, तो ये विकल्प बनेंगे आपकी पहली पसंद

Smart LED TV Under 15000 in India भारतीय बाजार में हजारों सस्ते स्मार्ट टीवी मौजूद हैं। यही कारण है कि लोग अपने लिए सही टीवी नहीं चुन पा रहे हैं। इस परेशानी को खत्म करने के लिए हम आज आपके लिए 15000 रुपये से कीमत वाले टीवी लेकर आए हैं।

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 10:54 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 10:55 AM (IST)
Smart LED TV Under 15000: कम कीमत में खरीदना चाहते हैं स्मार्ट टीवी, तो ये विकल्प बनेंगे आपकी पहली पसंद
यह दैनिक जागरण की फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो खबर आपके काम की है। क्योंकि आज हम आपको यहां इलेक्ट्रॉनिक बाजार में मौजूद कुछ चुनिंदा स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। इन सभी टीवी में आपको ओटीटी ऐप से लेकर शानदार डिस्प्ले तक मिलेगा। आइए इन सस्ते स्मार्ट टीवी पर डालते हैं एक नजर...

Thomson B9 Pro 

कीमत :- 9,999 रुपये 

Thomson B9 Pro स्मार्ट टीवी में आपको 32 इंच का एचडी एलईडी डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही आप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और अमेजन प्राइम का कंटेंट एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा इस टीवी में दो स्पीकर दिए गए हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। वहीं, यह टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।   

Blaupunkt GenZ

कीमत :- 9,999 रुपये 

Blaupunkt GenZ स्मार्ट टीवी में 32 इंच का एचडी एलईडी डिस्प्ले के साथ दो स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा इस टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह टीवी यूट्यूब, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप सपोर्ट करता है।

iFFALCON

कीमत :- 11,999

iFFALCON के स्मार्ट टीवी में 32 इंच का एलईडी डिस्प्ले है। इस टीवी में गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस टीवी शानदार साउंड के लिए 16वॉट के स्पीकर दिए गए हैं। वहीं, यह टीवी नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे ओटीटी ऐप को सपोर्ट करता है।  

Mi 4A Horizon Edition 

कीमत :- 13,999

Mi 4A Horizon एडिशन में 32 इंच का एलईडी डिस्प्ले है। Mi TV Horizon Edition में Cortex-A53 प्रोसेसर दिया गया है, जो 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इस टीवी में Vivid पिक्चर इंजन और 20W स्टीरियो स्पीकर और Mi Quick Wake का सपोर्ट मिलता है। वहीं, यह टीवी एंड्रॉयड TV 9.0 पर काम करता है। 

Samsung HD Ready LED Smart TV

कीमत :- 14,499 रुपये 

Samsung के HD Ready LED Smart TV में 32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यूजर्स को इस स्मार्ट टीवी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे प्रीमियम ऐप का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में 2 एचडीएमआई और 1 यूएसबी पोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्ट टीवी Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

नोट: सस्ते स्मार्ट टीवी की लिस्ट ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।

Written By- Ajay Verma 

chat bot
आपका साथी