कहीं आपके मोबाइल को तो नहीं किया जा रहा है टैप, इन तरीकों से लगाएं पता

अगर आपको लगता है कि आपका फोन टैप किया जा रहा है तो यह खबर आपके काम आएगी। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आपको यह पता लग जाएगा कि आपके फोन को टैप किया जा रहा है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 11:36 AM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 11:36 AM (IST)
कहीं आपके मोबाइल को तो नहीं किया जा रहा है टैप, इन तरीकों से लगाएं पता
स्मार्टफोन की यह है प्रतिकात्मक फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। तकनीक के इस दौर में स्मार्टफोन हैकिंग के साथ-साथ फोन टैपिंग के मामले भी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। हैकर्स अब लोगों की निजी जानकारी चुराने से लेकर फोन टैप कर निजी कन्वर्सेशन तक रिकॉर्ड लेते हैं। ऐसे में यह जानकारी होना बहुत जरूरी है कि किन तरीकों से पहचाना जाए कि फोन टैप किया जा रहा है। आइए जानते हैं...

डेटा की खपत ज्यादा होना

अगर कोई आपके स्मार्टफोन को टैप कर रहा है, तो आपके डेटा की खपत बढ़ जाएगी। क्योंकि ज्यादातर मैलिशियस ऐप इंटरनेट का उपयोग करके आपके डेटा को अपने सर्वर पर अपलोड कर देते हैं। इससे डेटा की खपत बढ़ जाती है। डेटा यूसेज को चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :-

डेटा यूसेज चेक करने के लिए सेटिंग में जाएं यहां नेटवर्क विकल्प पर क्लिक करें अब डेटा यूसेज ऑप्शन पर क्लिक करें यहां आपको डेटा की खपत की जानकारी मिल जाएगी

बैटरी का ओवरहीट होना

हाई-टेंपरेचर, ज्यादा ब्राइटनेस और हेवी गेम या ऐप का इस्तेमाल करने से स्मार्टफोन जल्दी गर्म हो जाता है। हालांकि, यदि फोन इस्तेमाल न होने पर भी गर्म हो रहा है तो समझ जाएं कि आपके फोन को टैप किया जा रहा है। आजकल हैकर्स फोन में मैलिशियस ऐप इंस्टॉल करके फोन को टैप करते हैं और सारी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

डिवाइस पर ज्यादा Ads आना

आपका फोन असामान्य रूप से व्यवहार करने लगा है जैसे स्क्रीन चालू होना, ऐप्स अपने आप खुलना, अचानक हैंग होना और फोन अपने-आप रीबूट होना या फोन में अपने-आप पॉप-अप विज्ञापन आना ? यदि हां, तो संभवतः आपका फोन स्पाइवेयर से संक्रमित हो सकता है। फोन टैप होने पर हैकर्स फोन पर होने वाली कन्वर्सेशन को रिकॉर्ड कर लेते हैं। इससे कई बार फोन काफी स्लो हो जाता है।

कॉल के दौरान असामान्य न्वाइज का आना

यदि कॉल के दौरान असामान्य आवाज आ रही है, तो संभव है कि आपके डिवाइस को टैप किया जा रहा है। आपकी जासूसी की जा रही है। कनेक्शन के मुद्दों के कारण इन शोरों को सुनना असामान्य नहीं है, लेकिन अगर ऐसा कुछ है जो हाल ही में होने लगा है, तो यह फोन टैपिंग का संकेत है।

chat bot
आपका साथी