हार्ड डिस्क को बिना फॉर्मेट किए मात्र 5 मिनट में ऐसे करें DIVIDE

कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते समय हम सभी चाहते हैं कि हमारे पास अगल-अलग ड्राइव हो, जिससे कोई भी फाइल आसानी से सर्च की जा सके

By MMI TeamEdited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 12:48 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 04:00 PM (IST)
हार्ड डिस्क को बिना फॉर्मेट किए मात्र 5 मिनट में ऐसे करें DIVIDE

नई दिल्ली। कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते समय हम सभी चाहते हैं कि हमारे पास अगल-अलग ड्राइव हो, जिससे कोई भी फाइल आसानी से सर्च की जा सके। ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लाए हैं जिसके जरिए आप अपने डाटा को shrink कर एक अलग ड्राइव बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर: अगर आपकी एक ड्राइव जिसकी क्षमता 200जीबी है, उसमें 80 जीबी डाटा भरा हुआ है और बाकि 120जीबी खाली है। ऐसे में आप 100जीबी डाटा को shrink कर एक नई ड्राइव में बदल सकते हैं। ऐसा करने से आपको पास 100जीबी की दो ड्राइव होंगी।

कैसे बनाएं अलग ड्राइव?

1- सबसे पहले स्टार्ट पर क्लिक कर diskmgmt.msg टाइप करें। आपके साने डिस्क मैनेजमेंट विंडो ओपन हो जाएगी।

2- यहां आपको अपनी सब ड्राइव दिखाई देंगी। इनमें से किसी एक ड्राइव को सेलेक्ट करें, जिसे आपको shrink करना है। shrink करने के लिए, ड्राइव में फ्री स्पेस होना चाहिए। जिस ड्राइव को shrink करना है उसपर राइट क्लिक करें। इसके बाद shrink वॉल्यूम सेलेक्ट करें। प्रोसेस पूरा होने दें।

3- यहां आपको मौजूदा ड्राइव दिखाई देगी। अब जितना स्पेस आपको फ्री चाहिए उतना एंटर कर दें। ये स्पेस डिस्क साइज से बड़ा नहीं होना चाहिए। इसके बाद shrink बटन पर टैप कर दें।

4- आपको एक डिस्क मैनेजमेंट विंडो में आपको unallocated स्पेस दिखाई देगा। इसपर राइट क्लिक कर दें और न्यू सिंपल वॉल्यूम सेलेक्ट करें।

5- अब New Simple Volume Wizard विंडो ओपन होगी। यहां नेक्सट पर टैप कर दें।

6- अब जो दूसरा पेज ओपन होगा, यहां आपको वॉल्यूम साइज एंटर करना होगा। इसके बाद नेक्सट पर टैप कर दें।

7- अब आपको ड्राइव का नाम डालना है। आप यहीं से लेटर सेलेक्ट कर सकते हैं।

8- अब आपके सामने Format Partition पेज ओपन हो जाएगा। यहां आपको फाइल सिस्टम में NTFS सेलेक्ट करना है और नई ड्राइव का नाम डालिए। फिर नेक्सट बटन पर क्लिक करें।

9- अब आपको Finish बटन पर टैप करना है।

10- इसी तरह से आप ड्राइव का साइज भी बढ़ा सकते हैं।

नीचे दी गई वीडियो से भी आप इस प्रोसेस को समझ सकते हैं।

साभार- यूट्यूब

chat bot
आपका साथी