Download Voter Slip: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान, वोटर स्लिप डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

Lok sabha Election 2023 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने सभी रजिस्टर्ड वोटर्स को वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप (VIS) भेजनी शुरू कर दी है। अगर आपको अब तक वोटर स्लिप नहीं मिली है तो इसे वोटर हेल्पलाइन ऐप और ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Publish:Thu, 18 Apr 2024 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 07:26 AM (IST)
Download Voter Slip: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान, वोटर स्लिप डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
घर बैठे आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड करें वोटर स्लिप

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण के लिए मतदान आज 19 अप्रैल को होने हैं। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने इसे लेकर अपनी सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। ईसीआई ने सभी रजिस्टर्ड वोटर्स जिनके नाम इलेक्ट्रोरल रोल में शामिल हैं उनकी वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप (VIS) भेजनी शुरू कर दी है।

VIS यानी वोटर स्लिप में मतदाता के नाम, उम्र, लिंग, निर्वाचन क्षेत्र और सबसे जरूरी पोलिंग स्टेशन की जानकारी होती है। इसके साथ ही इस स्लिप में चुनाव की तारीख और समय भी छपा हुआ होता है। अगर आपको अब तक वोटर स्लिप या फिर VIS डॉक्यूमेंट नहीं मिलता तो इसे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट या फिर ऐप से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

ऐप से वोटर स्लिप कैसे डाउनलोड करें

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Voter Helpline ऐप डाउनलोड करना होगा। स्टेप 2. ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको E-EPIC ऑप्शन पर क्लिक करना है। स्टेप 3. अब आपको अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर, पासवर्ड और OTP डालकर लॉगइन करना है। स्टेप 4. अब आपको वोटर आईडी कार्ड से EPIC नंबर डालकर सब्मिट करना है।

अब अगली स्क्रीन पर आपको वोटर स्लिप की डिटेल्स दिखाई देगी। इस पर टैप करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालने के बाद आप VIC डॉक्यूमेंट ओपन कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : Voter Helpline App मतदाताओं के लिए ऑल-इन-वन एप, वोटर्स को एक क्लिक पर मिलती हैं कई सुविधाएं; जानिए सबकुछ

वेबसाइट से Voter Information Slip कैसे डाउनलोड करें

स्टेप 1. सबसे पहले आपको इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर रजिस्टर्ड फोन नंबर से लॉगइन करना है। स्टेप 2. अब आपको Download E-EPIC के ऑप्शन पर क्लिक करना है। स्टेप 3. वोटर आईडी कार्ड से EPIC नंबर डालकर आप अपना VIS डाउनलोड कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : चुनाव में वोट देने की कर रहे हैं तैयारी, जानिए Voter ID कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई़

chat bot
आपका साथी