बिना आपकी मर्जी के Youtube पर नहीं चलेगा वीडियो, इन आसान स्टेप्स को करना होगा फॉलो

Youtube के ऑटो प्ले फीचर को बंद करने के लिए आपको एप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jul 2018 11:12 AM (IST)
बिना आपकी मर्जी के Youtube पर नहीं चलेगा वीडियो, इन आसान स्टेप्स को करना होगा फॉलो
बिना आपकी मर्जी के Youtube पर नहीं चलेगा वीडियो, इन आसान स्टेप्स को करना होगा फॉलो

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट Youtube का हम आए दिन इस्तेमाल करते हैं। हम कभी वीडियो को देखने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, तो कभी अपनी वीडियोज को अपलोड करने के लिए। Youtube पर किसी भी वीडियो को आप सेकेंड्स भर के अंदर सर्च कर सकते हैं। Youtube की इन्हीं खासियतों की वजह से इसे दुनिया भर के यूजर्स की तरफ से पसंद किया जा रहा है। ऐसे में Youtube का ऑटो प्ले एक ऐसा फीचर है जिसे कई यूजर्स पसंद करते हैं तो कई नहीं। अगर आप भी Youtube के ऑटो प्ले फीचर को पसंद नहीं करते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान स्टेप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप सेकेंड्स भर के अंदर इस फीचर को डिसेबल कर सकते हैं। जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।

YouTube एप को करें अपडेट

अगर आपका Youtube एप पुराने वर्जन का है, तो इसे सबसे पहले अपडेट करें। पुराने वर्जन आटो प्ले वीडियो को बंद करने का विकल्प नहीं मिलता है।

अगर आपने ऑटो अपडेट का ऑप्शन ऑन नहीं कर रखा है, तो अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और सर्च में Youtube लिखें।

अगर आपके Youtube एप के सामने Update बटन दिखाई दे रहा है, तो इस पर टैप करें।

इसके बाद आपके स्मार्टफोन में Youtube का सबसे लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल्ड हो जाएगा।

स्मार्टफोन पर इन स्टेप्स की मदद से ऑटो प्ले फीचर को करें ऑफ

Step 1: अपने स्मार्टफोन पर YouTube एप को ओपेन करें।

Step 2: एप के ऊपर की तरफ बने avatar आईकन पर टैप करें।

Step 3: इसके बाद Account सेक्शन में जाएं और फिर Settings ऑप्शन पर टैप करें।

Step 4: अब Autoplay ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद Autoplay के बगल में बने टॉगल को टर्न ऑफ कर दें।

यह भी पढ़ें:

Facebook पर अब तक आपने जो भी किया है उसकी यहां मिलती है जानकारी

अब 1 मिनट से भी कम समय में बदलें एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के पोस्टपेड प्लान्स

वाई-फाई नेटवर्क की चोरी पर इस तरह लगाएं रोक, मिनटों में बदले राउटर का पासवर्ड 

chat bot
आपका साथी