अब अपने 3जी फोन में करें सुपरफास्ट 4जी नेटवर्क पर ब्राउजिंग, ये है ट्रिक

इस ट्रिक की मदद से आप अपने 3जी फोन में 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 04:00 PM (IST)
अब अपने 3जी फोन में करें सुपरफास्ट 4जी नेटवर्क पर ब्राउजिंग, ये है ट्रिक
अब अपने 3जी फोन में करें सुपरफास्ट 4जी नेटवर्क पर ब्राउजिंग, ये है ट्रिक

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां कई हैंडसेट मार्किट में लॉन्च कर रही हैं। आज 4जी स्मार्टफोन भी सस्ते से सस्ती कीमत में लॉन्च किए जा रहे हैं। लेकिन कई यूजर्स ऐसे हैं जो आज भी 3जी स्मार्टफोन ही इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी इन्हीं यूजर्स में से एक हैं और आप अपने फोन में 4जी इंटरनेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ट्रिक लेकर आएं हैं। पत्रिका की एक खबर के मुताबिक, इस ट्रिक के जरिए यूजर्स अपने 3जी फोन में 4जी नेटवर्क पर काम कर पाएंगे। इसके लिए सिर्फ आपके पास एक्टिवेटेड रिलायंस जियो सिम होनी चाहिए।

कैसे चलाएं 3जी फोन में 4जी सिम?

1. इस ट्रिक के लिए आपका फोन एंड्रायड 4.4 किटकैट से ऊपर के वर्जन का होना चाहिए। साथ ही मीडियाटेक प्रोसेसर होना चाहिए।

2. यूजर के पास एक्टिवेटेड जियो सिम होनी चाहिए।

3. गूगल प्ले स्टोर पर जाकर यूजर को shortcut master (lite) एप का डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है।

4. इसके बाद एप को ओपन कर मेन्यू बटन पर क्लिक करें।

5. अब एप एक्सप्लोरर पर टैप कर सर्विस मेन्यू पर क्लिक करें।

6. इसके बाद इंजीनियरिंग मोड को सर्च करें।

7. यहां आपको LTE MODE का विकल्प मिलेगा इसपर क्लिक कर सेव कर दें।

8. इसके बाद फोन को स्विच ऑफ कर दें। इसके बाद फोन में एक्टिवेटेड जियो सिम इंसर्ट करें। अब फोन के सिग्नल चेक करें।

9. अगर ये ट्रिक काम न करे तो आपको अपने फोन से *#2263# डायल करें। अब मेन्यू सेलेक्ट कर 0000 एंटर करें और कुछ सेकेंड बाद एक पॉपअप आएगा।

10. इस पॉपअप में UE सेटिंग्स को सेलेक्ट करें। इसके बाद सेटिंग्स में Protocol-NAS-network-control-band selection LTE band बैंड 40 को सेलेक्ट करें।

11. इसके बाद एक बार फिर फोन को स्विच ऑफ करें और फिर से एक्टीवेटेड जियो 4जी सिम एंटर करें।

12. कुछ समय इंतजार करन के बाद आपके फोन पर LTE नेटवर्क दिखने लगेगा।

यह भी पढ़ें:

टूट गई है आपके गैजेट की स्क्रीन, जानें घर बैठे कैसे करें ठीक

अब एक ही सिम में करें दो नंबरों का इस्तेमाल, ये है तरीका

बारिश के मौसम में मोबाइल की ऐसे करें केयर, ये हैं काम के TIPS
 

chat bot
आपका साथी