अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को बनाएं सिक्योरिटी एक्सपर्ट, ऐसे सेट करें फिंगरप्रिंट स्कैनर

स्मार्टफोन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर एक अहम फीचर है। फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस स्मार्टफोन्स 10000 रुपये की कीमत तक आ जाते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 02 Sep 2016 01:13 PM (IST) Updated:Fri, 02 Sep 2016 01:15 PM (IST)
अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को बनाएं सिक्योरिटी एक्सपर्ट, ऐसे सेट करें फिंगरप्रिंट स्कैनर
अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को बनाएं सिक्योरिटी एक्सपर्ट, ऐसे सेट करें फिंगरप्रिंट स्कैनर

स्मार्टफोन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर एक अहम फीचर है। फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस स्मार्टफोन्स 10000 रुपये की कीमत तक आ जाते हैं। इस फीचर से न सिर्फ आपका फोन सुरक्षित रहता है बल्कि बहुत जल्दी अनलॉक भी हो जाता है। क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैिनर को कैसे एक्टिव करते हैं। अगर नहीं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं फिंगरप्रिंट स्कैनर को सेट करने का तरीका। इस टिप के जरिए आप जान पाएंगे कि स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर को कैसे एक्टिव करें।

1. इसके लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर का ऑप्शन मिलेगा उसपर टैप कर दें।

2. अगर आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर सेटिंग्स में नहीं मिलता है तो आप सिक्योरिटी ऑफ्शन में जाकर देख सकते है वहां आपको ये ऑप्शन मिल जाएगा।

3. यहां से आप फिंगरप्रिंट स्कैनर को एक्टिव कर सकते हैं।

4. आपको बता दें कि आप 5 फिंगरप्रिंट को सेव कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी उंगली से आप फिंगरप्रिंट सेव कर सकते हैं।

5. बस इसके बाद आपके फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर सेट हो जाएगा।

नोट: ये सेटिंग्स एचटीसी वन ए9 की हैं। हर फोन की सेटिंग्स अलग होती हैं। तो आप अपने फोन के हिसाब से ये सेटिंग्स करें।

chat bot
आपका साथी