फोन पर आने वाले Ads को कहें हमेशा के लिए Goodbye, बस इस सेटिंग को कर लें ऑन

Block Ads On Android Smartphone क्या आप भी स्मार्टफोन्स पर आने वाले विज्ञापन से परेशान हैं। हम आज आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप इनसे मुक्ति पा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।(फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Publish:Sat, 27 May 2023 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 27 May 2023 06:00 AM (IST)
फोन पर आने वाले Ads को कहें हमेशा के लिए Goodbye, बस इस सेटिंग को कर लें ऑन
How to Permanently Block Ads On Android Smartphone Follow These Simple Steps

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कई बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय हमें कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। सबसबे बड़ी दिक्कतों में से एक है विज्ञापन का आना। कई बार हम किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो वहां हमें पॉप-अप ऐड देखने को मिलते हैं। कोई भी चीज देखने या ओपन करने के दौरान विज्ञापन आ जाते हैं, जिससे काफी गुस्सा आता है।

क्या आपको पता है इन विज्ञापनों को हमेशा के लिए ब्लॉक किया जा सकता है। लेकिन फोन में ऐसी एक सेटिंग दी गई होती है, जिससे आप फोन पर विज्ञापनों को दिखाने से रोक सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसको कैसे इस्तेमाल करना है।

अपने फोन में ऐसे करें ऐड को ब्लॉक

सबसे पहले अपने फोन की "Settings" पर जाएं अब Manage your google account ऑप्शन को ढूंढें और उसे ओपन करें। यहां आपको "Ads" या "Advertisement" ऑप्शन को खोजना होगा। विज्ञापन सेटिंग्स पेज पर आपको "Opt out of personalized ads" या "Turn off interest-based ads" जैसा एक ऑप्शन मिलेगा। इसे चुनें या एक्टिव करें। कुछ फोन में, आपको "Reset Advertising ID" या "Reset Ad ID" ऑप्शन भी मिलेगा। इसे सेलेक्ट करें या फोन के ऐडवर्टाइजिंग आईडी को रीसेट करें। ऐडवर्टाइजिंग आईडी को रीसेट करने के बाद फोन को रीस्टार्ट करें।

इस तरीके से भी कर सकते हैं ब्लॉक

अपने एंड्रॉयड फोन में सेटिंग पर जाएं और Private DNS सर्च करें। अब इस ऑप्शन पर क्लिक करें। डिस्प्ले हो रहे ऑप्शन में से सिर्फ Private DNS पर क्लिक करना होगा। अब यहां आपको खुद के डीएनएस प्रोवाइडर का होस्ट नेम लिखने को कहा जाएगा। इसके बाद आपको dns.adguard.com पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको इसे सेव कर लेना होगा। आपको बता दें कि यह फिचर सिर्फ आपको एंड्रॉइड फोन में मिल पाएगा।

Disclaimer:  यह ट्रिक ऐप में आने वाले ऐड को ब्लॉक नहीं करेगी। यह Spotify एड और YouTube एड को ब्लॉक नहीं करेगी। इसे डिसेबल करने के लिए, बस सेटिंग्स में प्राइवेट DNS ऑप्शन पर वापस जाएं और प्राइवेट DNS का उपयोग न करने के लिए 'OFF' ऑप्शन चुनें।

chat bot
आपका साथी