बिना अपनी पहचान बताए, अपनी ही सिम से नंबर बदल-बदल कर करें बात

इस एप के जरिए आप किसी को बिना अपना नंबर बताए अलग-अलग नंबर से कॉल कर सकते हैं। बिना सिम बदले अलग-अलग नंबर से कॉल करने का ये एक एप द्वारा संभव है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 16 Feb 2017 09:34 AM (IST) Updated:Sat, 18 Feb 2017 05:00 PM (IST)
बिना अपनी पहचान बताए, अपनी ही सिम से नंबर बदल-बदल कर करें बात
बिना अपनी पहचान बताए, अपनी ही सिम से नंबर बदल-बदल कर करें बात

नई दिल्ली। दोस्तों के साथ मजाक करना तो सभी को पसंद होता है। दूसरे नंबर से कॉल और मैसेज कर दोस्तों को परेशान करने में बड़ा मजा आता है। अगर आपको भी अपने दोस्तों को परेशान करने में मजा आता है, तो हम आपके लिए एक तरीका लाएं हैं। इसके जरिए आप किसी को बिना अपना नंबर बताए अलग-अलग नंबर से कॉल कर सकते हैं। बिना सिम बदले अलग-अलग नंबर से कॉल करना एक एप द्वारा संभव हो पाया है। इस एप का नाम Textme Up App के जरिए। तो चलिए ये ट्रिक आपको बता देते हैं।

Textme Up App का कैसे करें इस्तेमाल:

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर Textme Up App को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है।

2. Textme Up App आपको खुद से जनरेट किया हुआ नंबर भी देता है, जिसे आप कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. यहां आपसे नंबर रजिस्टर करने के लिए बोला जाएगा, आप यहां अलग-अलग नंबर को रजिस्टर कर सकते हैं।

4. बस इसके बाद आप बिना अपनी पहचान बताएं एक सिम में अलग-अलग नंबर को रजिस्टर कर कॉल, मैसेज और वीडियो कॉल कर सकते हैं।

5. आप कभी भी किसी भी नंबर से किसी को भी कॉल कर सकते हैं।

6. आप जब चाहें किसी भी नंबर को डिलीट कर सकते हैं।

7. US, Canada, UK और France के नंबर्स को यूज कर सकते हैं।

8. एक ही इनबॉक्स में आप अपनी सारी कॉवर्शेशन को देख सकते हैं।

नोट: Textme Up App के द्वारा दिए गए नंबर से आप फ्री कॉल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप एक से ज्यादा नंबरों को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको Textme Up एप की इस सर्विस को 60 रुपये प्रतिमाह पर लेना होगा।

यह भी पढ़े,

यूजर्स के फायदे के लिए याहू ने मोबाइल एप में किए बदलाव, अब पता लगाएं किसी का भी नंबर

ये टॉप 4 स्मार्टफोन एप्स आपकी पुरानी फोटोज को बना देंगी डिजिटल, जानें इनमें क्या है खास

रिलायंस जिओ ने दिया यूजर्स को एक और तोहफा, बिना डाटा के करें मूवी डाउनलोड

chat bot
आपका साथी