गूगल फोटोज पर अपनी निजी तस्वीरों को इन आसान तरीकों से करें Hide

‘गूगल फोटोज’ पर आप अपने फोन से फोटोज को अपलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 09:06 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 07:27 AM (IST)
गूगल फोटोज पर अपनी निजी तस्वीरों को इन आसान तरीकों से करें Hide
गूगल फोटोज पर अपनी निजी तस्वीरों को इन आसान तरीकों से करें Hide

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एक समय था जब मोबाइल फोन को बात करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब स्मार्टफोन हमारी जरूरत बन चुके हैं। स्मार्टफोन्स में जितने तेजी से बदलाव हुए है, शायद ही तकनीक के किसी दूसरे क्षेत्र में हुए होंगे। स्मार्टफोन के साथ उनके कैमरे में भी बदलाव हुआ है। स्मार्टफोन में ड्यूल और ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरा की मांग बढ़ गई है। स्मार्टफोन के कैमरे अब डीएसएलआर को टक्कर दे रहे हैं लेकिन इन ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन ने हमारी मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। एचडी क्वालिटी वाले फोटोज हमारे फोन की मेमोरी को तेजी से घेर लेते हैं और हमें लो स्टोरेज की नोटिफिकेशन दिखने लगती है। लो कैमरा फोन में भी स्पेस की परेशानी वैसी ही है। ऐसे में फोन के फोटोज को सुरक्षित स्टोर करने के लिए ‘गूगल फोटोज’ एक अच्छा विकल्प है। आप फोन से सीधे गूगल के सर्वर पर अपने फोटोज को सेव कर सकते हैं। आपका फोटो यहां सुरक्षित रहेगा लेकिन यहां भी हमें एक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल हमारे कुछ फोटो इतने निजी होते हैं कि हम नहीं चाहते कि वो ‘गूगल फोटोज’ की होम स्क्रीन पर दिखे। इन फोटोज को ‘गूगल फोटोज’ के होम स्क्रीन से कैसे हटाएं, ये हम आपको बताने जा रहे हैं। तो जानते हैं इन तरीकों के बारे में, अगर आपके फोन में ‘गूगल फोटोज’ नहीं है, तो इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करें। अपने फोन में ‘गूगल फोटोज’ की एप पर जाएं। होम स्क्रीन पर आपको फोटोज दिखाई देंगी। जिन फोटोज को छिपाना हो उन्हें सेलेक्ट कर लें(सेलेक्ट करने के लिए आपको उन फोटोज को थोड़े समय के लिए दबा कर रखना होगा)। फोटोज को सेलेक्ट करने पर आपको स्क्रीन के ऊपर, दाहिनी तरफ तीन डॉट दिखाई देंगें। इन डॉट पर टैप करने के बाद आपको तीन विकल्प दिखेगा Delete from device, Back up now और Archive ऑप्शन पर जाकर टैप करें इसके बाद अब ये फोटो आपके ‘गूगल फोटोज’ के होम स्क्रीन पर नहीं दिखाई देंगे।

कैसे देखें Archive फोटो

‘गूगल फोटोज’ के होम स्क्रीन पर जाएं ऊपर बाईं ओर(लेफ्ट साइड) मैन्यू दिखेगा, इसपर टैप करें यहां आपको Archive ऑप्शन दिखेगा, यहां जाकर आप अपनी निजी तस्वीरों को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Redmi 5A और Nokia 2: जानें बजट रेंज में कौन है बेस्ट स्मार्टफोन

16000 रुपये से कम कीमत वाले ये लैपटॉप हो सकते हैं आपकी पहली पसंद

ड्यूल फ्रंट कैमरा वाले इन स्मार्टफोन्स से मिलेगी सेल्फी की बेहतरीन क्वालिटी 

chat bot
आपका साथी