भूल गए हैं Gmail का पासवर्ड, इस तरह चुटकियों में करें रिकवर

इस पोस्ट में हम जीमेल का पासवर्ड बदलने या रिकवर करने का तरीका बता रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 06:50 PM (IST)
भूल गए हैं Gmail का पासवर्ड, इस तरह चुटकियों में करें रिकवर
भूल गए हैं Gmail का पासवर्ड, इस तरह चुटकियों में करें रिकवर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। कई बार ऐसा होता है कि हम अपना जीमेल पासवर्ड भूल जाते हैं। वैसे तो इसे रिकवर किया जा सकता है लेकिन कई बार लोगों को अपना कोई भी पुराना पासवर्ड न ध्यान नहीं होता है जिससे पासवर्ड रिकवर करना आसान हो जाता है। या एक स्थिति ऐसी भी आ जाती है जब यूजर सही पासवर्ड डाल रहा हो लेकिन वो जीमेल लॉगइन नहीं कर पा रहा हो। इसका सीधा मतलब अकाउंट हैक होना निकाला जाता है। इन दोनों ही स्थितियों में आपको अपना पासवर्ड बदलने की जरुरत होती है। यहां हम इसी का तरीका बता रहे हैं।

जानें कैसे बदलें जीमेल का पासवर्ड?

1. इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल के लॉगइन पेज पर जाकर Forgot Password पर क्लिक करना होगा।

2. इसके बाद आपसे आपका कोई भी एक पासवर्ड मांगा जाएगा जो आपको याद हो। अगर आपको याद नहीं है तो Try another way पर क्लिक कर दें।

3. इसके बाद गूगल आपसे आपके जीमेल से लिंक नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजने की अनुमति मांगेगा। अगर आपके पास वो नंबर उपलब्ध है तो आप OK कर दें। इसके बाद कोड को गूगल के डायलॉग बॉक्स में एंटर कर अपना नया पासवर्ड बना लें।

4. अगर आपके पास वो नंबर नहीं है तो गूगल आपके द्वारा दी गई वैकल्पिक ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजेगा। इसके बाद कोड को गूगल के डायलॉग बॉक्स में एंटर कर नया पासवर्ड बना लें।

5. अगर आपके पास वैकल्पिक ईमेल आईडी भी नहीं है तो Try another way पर क्लिक करें। गूगल आपके कोई भी एक मेल आईडी मांगेगा जिससे आपको कॉन्टैक्ट किया जा सके। जैसे ही आप ईमेल आईडी देंगे आपको उस आईडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा। इसे गूगल के डायलॉग बॉक्स में एंटर कर नया पासवर्ड सेट कर लें।

नोट: पासवर्ड भूल जाना एक आम बात है। ऐसे में आप अपने पासवर्ड्स को या तो लिखकर रख लें। या फिर थर्ड पार्टी ऐप्स में सेव कर लें। आपको बता दें कि कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स ऐसी भी हैं जो यूजर के पासवर्ड को सेव करने के लिए बनाई गई हैं। या फिर जब आप जीमेल लॉगइन करते हैं तो आपको सेव पासवर्ड के नाम से एक पॉपअप आता है तो वहां Save पर क्लिक कर दें।

यह भी पढ़ें:

Amazon से इस व्यक्ति ने खरीदा OnePlus 6T, मिल गए 600 और गिफ्ट्स

अपने स्मार्टफोन करें चेक, Google ने डिलीट किए वायरस वाले ये 22 खतरनाक ऐप्स

BSNL ने अपने इन ब्रॉडबैंड प्लान्स को किया रिवाइज, ज्यादा डाटा के साथ कॉलिंग का लाभ 

chat bot
आपका साथी