सितंबर में खरीदें ये स्मार्टफोन

आपकी सभी जरूरतों को देखते हुए कोई एक स्मार्टफोन चुनना काफी मुश्किल होता है। मार्केट में काफी डिवाइस मौजूद हैं जिनमें असंख्य फीचर्स हैं। इन फीचर्स में कौन सा बेहतर है? तो हम बताते हैं कौन सा है अच्छा स्मार्टफोन-

By Edited By: Publish:Fri, 12 Sep 2014 03:20 PM (IST) Updated:Fri, 12 Sep 2014 03:20 PM (IST)
सितंबर में खरीदें ये स्मार्टफोन

नई दिल्ली। आपकी सभी जरूरतों को देखते हुए कोई एक स्मार्टफोन चुनना काफी मुश्किल होता है। मार्केट में काफी डिवाइस मौजूद हैं जिनमें असंख्य फीचर्स हैं। इन फीचर्स में कौन सा बेहतर है? पैसे के हिसाब से अच्छा स्मार्टफोन, ऑक्टा कोर प्रोसेसर या क्वाडकोर प्रोसेसर वाला फोन अच्छा है आदि बातें दिमाग में घूमतीं हैं। इसके लिए हम लाए हैं कुछ आइडिया-

5,000 रुपये की कीमत का बेहतर स्मार्टफोन

बेसिक हार्डवेयर के साथ 5000 रुपये के अंदर कोई बेहतर स्मार्टफोन चुनना काफी मुश्किल काम है। लेकिन कुछ डिवाइसेज हैं जो आपकी इस मुश्किल को हल कर देंगे।

इतने कीमत में स्पाइस स्टीलर ग्लैमर एमआइ-436 बेहतर डिवाइस साबित होगा। 4 इंच स्क्रीन के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन 1.2 जीएचजेड के डुअल कोर प्रोसेसर व 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरा से लैस है। यह एंड्रायड 4.2.2 जेली बिन पर आधारित है व इसमें 3 जी कनेक्टीविटी भी है। बेहतर दिखने वाला यह फोन मात्र 4,999 रुपये में उपलब्ध है।

10,000 रुपये की कीमत का बेहतर स्मार्टफोन

10,000 रुपये के अंदर आने वाले स्मार्टफोंस में जियाओमी रेडमी 1एस एक बेहतर डिवाइस है। इसकी कीमत मात्र 5,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 1.6 जीएचजेड का क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 400सीपीयू, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमारी (माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है) से लैस है। यह 4.3 इंच व 720 पिक्सल रेज्योलूशन वाले स्क्रीन के साथ आया है। वहीं आसुस जेनफोन 5 का स्क्रीन भी बेहतर है। इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा व 2,000 एमएएच की बैटरी है। इसका 8 जीबी वैरिएंट 10,000 रुपये में उपलब्ध है।

15,000 रुपये से कम कीमत का स्मार्टफोन

इस कैटेगरी में सबसे पहले जियाओमी का एमआइ 3 आता है जिसने फ्लिपकार्ट पर आते ही धूम मचा दी। लेकिन जियाओमी ने फिलहाल इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है। तो इसके बाद आसुस जेनफोन (16 जीबी) का ही नंबर आता है। यह काफी फास्ट डिवाइस है जो बेहतर स्क्रीन व 8 मेगापिक्सल के कैमरा से लैस है। एंड्रायड जेली बिन पर चलने वाला यह डुअल सिम फोन बेहतर रेज्योलूशन वाले स्क्रीन से लैस है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है।

20,000 रुपये कम कीमत का स्मार्टफोन

इस कीमत में आसुस जेनफोन 6(16 जीबी) बेहतर स्मार्टफोन साबित होगा। इसमें तेज प्रोसेसर है और 2 जीबी का रैम भी है। 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में 6 इंच का डिस्प्ले है। इसकी कीमत 16,999 रुपये है।

25,000 रुपये से कम कीमत का स्मार्टफोन

25,000 रुपये में मोटो एक्स बेहतरीन स्मार्टफोन है। इसमें डेथ ट्रिगर 2 गेम आराम से चलता है जिसे एक बेहतर हार्डवेयर वाला डिवाइस ही हैंडल कर सकता है। 720 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 4.7 इंच का स्क्रीन, 2 जीबी रैम, 16 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज और 1.7 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 10.7 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है व इसमें एंड्रायड इंटरफेस भी है। इसकी कीमत 23,999 रुपये है।

30,000 रुपये से कम कीमत का स्मार्टफोन

इस कीमत में नेक्सस 5 बेहतरीन स्मार्टफोन है। लेकिन एलजी जी2(16 जीबी) भी बढि़या है। 2 जीबी रैम वाला क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 800 प्रोसेसर के साथ आने वाला जी2 5.2 इंच के स्क्रीन से लैस है। एंड्रायड स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होना काफी आकर्षक है। इसकी कीमत 29,800 रुपये है।

35,000 रुपये से कम कीमत का स्मार्टफोन

पॉलीकार्बोनेट बॉडी वाला एचटीसी वन (इ8) में स्टैंडर्ड कैमरा है। सेल्फी के लिए बेहतरीन इस फोन में 2.5 जीएचजेड का प्रोसेसर है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी कीमत 34,990 रुपये है।

40,000 रुपये से कम कीमत का बेहतर स्मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्सी एस5 में वे सभी फीचर्स हैं जो एक बेहतर स्मार्टफोन में होती है। एप्स की लाइब्रेरी, बेहतर स्क्रीन, अच्छा कैमरा साथ ही आसानी से उपयोग में आने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है।

इसकी कीमत 45,200 रुपया है।

बेहतरीन कैमरे वाला फोन

जब अच्छे तस्वीरों की बात हो तो नोकिया लूमिया 1020 बेहतर स्मार्टफोन है। प्योरव्यू टेक्नालाजी के साथ इसमें 41 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। लूमिया 1020 से आप अच्छे रेज्योलूशन वाली तस्वीरें ले सकते हैं। इसमें प्रो कैमरा एप भी है जो मैनुअल कंट्रोल के साथ है।

इसके बाद आइफोन 5एस लूमिया 1020 की तरह तस्वीरें तो नहीं पर हां बेहतर क्वालिटी वाली तस्वीरें देता है और उपयोग करने में आसान भी है। इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

नोकिया लूमिया 1020- 25,882 रुपये

एपल आईफोन 5 एस- 45,200 रुपये

बेहतरीन बैटरी वाला स्मार्टफोन

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बैटरी लाइफ बेहतर होना बहुत जरूरी है। कुछ नये एंड्रायड स्मार्टफोन में बेहतर बैटरी है। इसमें सबसे आगे लेनोवो एस860 का नाम आता है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी डाली गयी है। जो एक सिंगल चार्ज पर दो दिन तक रह सकता है। इसकी कीमत 18,199 रुपया है।

बेहतर फैबलेट

फैबलेट यानि एक्सट्रा लार्ज स्क्रीन वाला फोन- यह कैटेगरी सैमसंग गैलेक्सी नोट ने वर्ष 2011 में बनाया था। आज मार्केट में कई फैबलेट आ गए हैं। अगर आप भी किसी बेहतर फैबलेट की तलाश में हैं तो गैलेक्सी नोट 3 बुरा नहीं है। इसमें 3 जीबी रैम के साथ तेज ऑक्टा कोर प्रोसेसर है व 5.7 इंच का सुपर एमोल्ड स्क्रीन भी। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

इसकी कीमत 37,900 रुपये है।

देखें: गूगल के कुछ ऐसे टूल्स जिनसे अब तक आप हैं अनजान

पढ़ें: लैपटॉप खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

chat bot
आपका साथी