Twitter की लोकप्रियता में आई गिरावट, नए यूजर्स जोड़ने में पिछड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर की लोकप्रियता तेजी से घट रही है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 13 Feb 2017 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 13 Feb 2017 06:30 PM (IST)
Twitter की लोकप्रियता में आई गिरावट, नए यूजर्स जोड़ने में पिछड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट
Twitter की लोकप्रियता में आई गिरावट, नए यूजर्स जोड़ने में पिछड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट

नई दिल्ली। 2006 में लांच की गई सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर की लोकप्रियता अब घट रही है। यही कारण है कि अब इससे जुड़ने वाले नए यूजर्स की संख्या में गिरावट आई है। 2014 की चौथी तिमाही से 2016 की चौथी तिमाही के बीच के आंकड़े यही दर्शा रहे हैं। इस अवधि में ट्विटर से सिर्फ 3.1 करोड़ नए यूजर्स जुड़े हैं। जबकि इसी अवधि में सर्वाधिक नए यूजर्स (50 करोड़) व्हाट्सएप से जुड़े हैं। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः मेसेंजर (50 करोड़) और फेसबुक (46.7 करोड़) हैं। सूची में सबसे नीचे छठे स्थान पर ट्विटर है। यह आंकड़े इन कंपनियों द्वारा जारी रिपोर्ट के विश्लेषण से प्राप्त हुए हैं।

वहीं, ट्विटर ने एक नया फीचर भी लॉन्च किया था। जिसमें ट्विटर उन लोगों को ढूंढेगा, जिन्हें स्थायी रूप से सस्पेंड किया जा चुका है और उन्हें नए अकाउंट बनाने से रोका जाएगा। ट्विटर द्वारा ये कदम खासतौर से उन अकाउंट्स को लक्ष्य करने के लिए उठाया गया है जो अन्य यूजर्स को परेशान करने के लिए बनाये जाते हैं। ट्विटर का नया सेफ सर्च फीचर सेंसिटिव कंटेंट को हटा देता है। यह ब्लॉक्ड और म्यूट हुए अकाउंट्स के ट्वीट भी सर्च रिजल्ट से हटा देगा। इसका मतलब ट्वीट्स सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर तो उपलब्ध होंगे पर सर्च रिजल्ट में नजर नहीं आएंगे। कंपनी का कहना है की वह लो-क्वालिटी रिप्लाई को खोजने और उसे हटाने पर कार्य कर रही है। ट्विटर पर यह बदलाव आने वाले दो हफ्तों में नजर आने लगेंगे।

यह भी पढ़े,

फेसबुक से जुड़े यूजर्स का आंकड़ा होने वाला है 2 अरब से भी पार

अब Facebook की तरह YouTube पर भी की जा सकेगी लाइव स्ट्रीमिंग, जानें कैसे

ट्विटर ने Safe Search फीचर के साथ ऑनलाइन Abuse के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, और भी हैं प्लान

chat bot
आपका साथी