अब फेसबुक मैसेंजर पर ‘पढ़’ सकते हैं ऑडियो क्लिप्‍स

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप के लिए नया फीचर लांच किया है, जिससे वॉयस रिकार्डिग वाले फाइल्‍स को टेक्‍स्‍ट में बदल कर भेजने में यूजर्स की मदद करेगा !

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 21 Jan 2015 10:17 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jan 2015 10:30 AM (IST)
अब फेसबुक मैसेंजर पर ‘पढ़’ सकते हैं ऑडियो क्लिप्‍स

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप के लिए नया फीचर लांच किया है, जिससे वॉयस रिकार्डिग वाले फाइल्स को टेक्स्ट में बदल कर भेजने में यूजर्स की मदद करेगा यानि अब सिनेमाघरों या कांफ्रेंस हॉल्स में जहां वॉयस रिकार्डिंग फाइल्स को प्ले कर सुनना मुश्किल होता है वहां अब इसे पढ़ा जा सकता है।

ऑडियो क्लिप भेजने के लिए बस माइक्रोफोन आइकन को टैप करें, मैसेज रिकार्ड करें और भेज दें। यह टूल पूरे ऑडियो क्लिप को सुनता है और ऑडियो के नीचे ही इसका टाइप वर्जन पोस्ट कर देता है।

फिलहाल यह टूल टेस्ट ग्रुप के बीच उपयोग किया जा रहा है।

फेसबुक के मैसेजिंग प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट डेविड मार्कस ने कहा, ‘हम हमेशा मैसेंजर को ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए काम कर रहे हैं। फेसबुक के इस नये फीचर से लोग अपने दोस्तों को बिना टाइप किये ही बस रिकार्ड कर अपना वॉयस क्लिप भेज सकते हैं।’

उन्होंने आगे बताया कि आज हम एक स्मॉल टेस्ट करने जा रहे हैं जिसमें लोग उसे प्ले करने की जगह वॉयस क्लिप को पढ़ सकते हैं।

पढ़ें: खोए बच्चों की तलाश करेगा फेसबुक, लांच किया अंबर अलर्ट

chat bot
आपका साथी