Xiaomi Mi A2 Vs Nokia 6.1 Plus: इन स्मार्टफोन्स में कौन है बेहतर

भारत में जल्द Xiaomi Mi A2 और Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं। ये स्मार्टफोन्स बजट या फिर मिड रेंज बजट में लॉन्च हो सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 03:07 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 09:36 AM (IST)
Xiaomi Mi A2 Vs Nokia 6.1 Plus: इन स्मार्टफोन्स में कौन है बेहतर
Xiaomi Mi A2 Vs Nokia 6.1 Plus: इन स्मार्टफोन्स में कौन है बेहतर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको भारत में जल्द लॉन्च होने वाले Xiaomi Mi A2 और Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। हम ये तुलना अब तक के रिपोर्ट्स के आधार पर करेंगे। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स में कौन रहेगा आपके लिए बेहतर।

डिस्प्ले

Xiaomi Mi A2 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल्स हो सकता है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। फोन का डायमेंशन 158.7 x 75.4 x 7.3 एमएम है।

Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स हो सकता है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। उम्मीद की जा रही है कि फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 फीसदी होगा।

परफॉर्मेंस

Xiaomi Mi A2 ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर रन करेगा। फोन 4/32, 6/64 और 6/128 के तीन वैरियंट में पेश हो सकता है।

Nokia 6.1 Plus को पॉवर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट दिया जा सकता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करेगा। फोन 4/32, 6/64 और 6/128 के तीन वैरियंट में पेश हो सकता है।

कैमरा

Xiaomi Mi A2 के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लगा होगा। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

Nokia 6.1 Plus में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी

Xiaomi Mi A2 में 3,010 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। जबकि Nokia 6.1 Plus में पॉवर के लिए 3060 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

कीमत

Xiaomi Mi A2, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 16,999 रुपये हो सकती है। जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 19,999 रुपये हो सकती है।

वहीं बात करें Nokia 6.1 Plus की तो इसके बेस वैरियंट की कीमत 20,999 रुपये हो सकती है। जबकि प्रीमियम वैरियंट मॉडल की कीमत 23,999 रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

Facebook पर अब तक आपने जो भी किया है उसकी यहां मिलती है जानकारी

अब 1 मिनट से भी कम समय में बदलें एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के पोस्टपेड प्लान्स

वाई-फाई नेटवर्क की चोरी पर इस तरह लगाएं रोक, मिनटों में बदले राउटर का पासवर्ड 

chat bot
आपका साथी