दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले ये हैं 5 स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

हाल ही में आई काउंटर प्वाइंट की एक रिपोर्ट में दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताया गया है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 09:07 PM (IST) Updated:Sun, 01 Jul 2018 10:58 AM (IST)
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले ये हैं 5 स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले ये हैं 5 स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हाल ही में आई काउंटर प्वाइंट की एक रिपोर्ट में दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताया गया है। हम आपको दुनिया के उन 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा खरीदा गया है।

iPhone X- पहला स्थान

आईफोन एक्स में 5.8 इंच का सुपर रेटिना एचडी डिस्प्ले है। फोन में 3 जीबी का रैम है और यह 64/256 जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में आता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 2716 एमएएच की बैटरी लगी है। एप्पल आईफोन X दुनिया का सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला भी स्मार्टफोन है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन X ने पूरी इंडस्ट्री के मुनाफे का 35 फीसदी हिस्सा अपने नाम किया था।

Samsung Galaxy S9- दूसरा स्थान

सैमसंग गैलेक्सी S9 में 5.8 इंच का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 2960 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4 जीबी की रैम है। फोन 64/128/256 जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है।

Xiaomi Redmi 5A- तीसरा स्थान

शाओमी रेडमी 5A में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल्स है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 2जीबी रैम/16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है।

Oppo A83- चौथा स्थान

ओप्पो A83 में 5.7 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल्स है। डिवाइस मीडियाटेक MT6737T प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 3180 एमएएच की बैटरी है।

iPhone 8 Plus- पांचवा स्थान

आईफोन 8 प्लस में 5.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। फोन में 3 जीबी की रैम है और यह 64/256 जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में आता है। फोन को पॉवर देने के लिए A11 Bionic का सीपीयू लगा है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर लगा कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 2691 एमएएच की बैटरी है। मुनाफे के आधार पर यह फोन दुनिया में तीसरे स्थान पर आता है। फोन ने कुल स्मार्टफोन इंटस्ट्री का 19.1 फीसदी मुनाफा कमाया।

यह भी पढ़ें:

स्मार्टफोन्स को लेकर इन 3 अफवाहों का क्या आप भी हो चुके हैं शिकार?

1 मिनट से भी कम समय में बदलें अपने नए Gmail का पासवर्ड, पढ़ें प्रोसेस

FIFA World Cup 2018 के सारे मैच Live अपने स्मार्टफोन पर ऐसे देखें Free 

chat bot
आपका साथी