इन 5 स्मार्टफोन्स की तकनीक हैरान कर देंगी आपको, जानें ऐसा क्या है खास

ट्रिपल लेंस कैमरा से लेकर इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट फीचर वाले इन स्मार्टफोन्स को यूजर कर रहे हैं पसंद

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jun 2018 03:32 PM (IST)
इन 5 स्मार्टफोन्स की तकनीक हैरान कर देंगी आपको, जानें ऐसा क्या है खास
इन 5 स्मार्टफोन्स की तकनीक हैरान कर देंगी आपको, जानें ऐसा क्या है खास

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके फीचर्स न सिर्फ आपको हैरान कर देंगे बल्कि आपको काफी पसंद आएंगे। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में।

Oppo Find X

अप्पो Find X में एक खास किस्म का 3D स्टील्थ सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो बैक पैनल में छुपा होता है। जब आप फोन को अनलॉक करते हैं तो कैमरा ऊपर के हिस्से से पॉप-अप के साथ सामने आता है और फोन अनलॉक करता है। जब कैमरा बंद होता हो तो पता नहीं चलता है कि इसमें पॉप-कैमरा दिया गया है। फोन में 25 मेगापिक्सल का 3D स्टील्थ सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, बैक साइड में 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

Huawei P20 Pro

हुवावे P20 Pro दुनिया का पहला ट्रिपल लेंस कैमरे वाला स्मार्टफोन है। फोन के रियर कैमरा में 40 मेगापिक्सल RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन में लॉन्ग रेंज फोटोग्राफी के लिए नया Leica 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इससे 5x तक हाइब्रिड जूम किया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल दिया गया है।

Asus ROG Phone

यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड स्क्रीन दिया गया है। फोन पर गेम खेलते वक्त बेहतरीन रियल एक्सपीरियंस मिलता है। इस फोन को गेम लवर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

Nokia 8 Sirocco

यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्पीड काफी तेज है। फोन पर आप भारी ग्राफिक्स वाले गेम से लेकर मल्टी टास्क फीचर्स तक आराम से कर सकते हैं।

Vivo X20 Plus UD

यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट फीचर दिया गया है। यानी आपको अपने फिंगरप्रिंट स्कैन के लिए स्क्रीन पर अपनी उंगली को रखना होगा, जिसके बाद फोन आपकी फिंगरप्रिंट को रीड करने के बाद अन लॉक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

FIFA World Cup 2018 के सारे मैच Live अपने स्मार्टफोन पर ऐसे देखें Free

नशे की आदत छुड़ाने से लेकर खाना बनाने और बिजनेस शुरू करने में काम आएंगे ये 4 एप्स

Truecaller में हुआ बड़ा बदलाव, अब आपकी प्रोफाइल देखने वाले का नाम बताएगा एप 

chat bot
आपका साथी