इन स्मार्टफोन्स की स्पीड हैरान कर देगी आपको, सेकेंड्स में होते हैं सारे काम

इन 4 स्मार्टफोन्स में यूजर्स मल्टी टास्किंग से लेकर हाई ग्राफिक्स वाले गेम बिना किसी रूकावट के खेल सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 29 Jun 2018 01:38 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 12:18 PM (IST)
इन स्मार्टफोन्स की स्पीड हैरान कर देगी आपको, सेकेंड्स में होते हैं सारे काम
इन स्मार्टफोन्स की स्पीड हैरान कर देगी आपको, सेकेंड्स में होते हैं सारे काम

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको 4 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे तेज प्रोसेसर पर काम करते हैं। इन स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 845 का चिपसेट लगा है। ये स्मार्टफोन्स सबसे तेज काम करते हैं। इन डिवाइस पर आप मल्टी टास्किंग से लेकर हाई ग्राफिक्स वाले गेम बिना किसी रूकावट के खेल सकते हैं। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में।

Vivo Nex

वीवो Nex में 6.59 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले है। फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 8जीबी की रैम और 256जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी है।

Oppo Find X

ओप्पो Find X में 6.4 इंच का फुल एचडी कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 845 का चिपसेट लगा है। फोन में 8जीबी की रैम और 256जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन गूगल के नए एंड्रॉयड P बीटा प्रोग्राम को भी स्पोर्ट करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसमें 3,730 एमएएच की बैटरी है।

Xiaomi Mi8

शाओमी Mi8 में 6.21 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया है। यह फोन ऑकटा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 6/8 जीबी रैम और 6/128/256 जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉयड ऑरियो पर काम करता है। इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

Oneplus 6

वनप्लस 6 में 6.28 इंच का डिस्प्ले है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह फोन 6/8 जीबी रैम वैरियंट में उपलब्ध है। इसमें 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी लगी है।

यह भी पढ़ें:

IRCTC eWallet अकाउंट का पासवर्ड भूलने पर अपनाएं ये 4 आसान स्टेप्स

स्मार्टफोन्स को लेकर इन 3 अफवाहों का क्या आप भी हो चुके हैं शिकार?

1 मिनट से भी कम समय में बदलें अपने नए Gmail का पासवर्ड, पढ़ें प्रोसेस 

chat bot
आपका साथी