वीडियो गेम्स के शौकिनों के लिए ये तीन स्मार्टफोन्स हैं बेहतर विकल्प, जानें फीचर्स

इन स्मार्टफोन्स पर आप वीडियो गेम्स का आनंद ले सकेंगे

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 03:33 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 11:13 AM (IST)
वीडियो गेम्स के शौकिनों के लिए ये तीन स्मार्टफोन्स हैं बेहतर विकल्प, जानें फीचर्स
वीडियो गेम्स के शौकिनों के लिए ये तीन स्मार्टफोन्स हैं बेहतर विकल्प, जानें फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वीडियो गेम्स के शौकिनों के लिए इस साल कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स में से आज हम आपको तीन ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें दमदार प्रोसेसर के साथ ही बेहतर डिस्प्ले फीचर्स दिए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स पर आप वीडियो गेम्स का आनंद ले सकेंगे। आइए, जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में

Razer Phone 2

इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 5.72 इंच का IGZO LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है। फोन 2.8GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8GB LPDDR4X रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाई जा सकती है।

इसमें फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.75 अपर्चर के साथ 12MP का वाइड एंगल लेंस से लैस है। वहीं, दूसरा सेंसर f/2.6 अपर्चर के साथ 12MP का टेलिफोटो लेंस है। इसके साथ ही f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह क्वालकॉम क्विकचार्ज 4.0 प्लस को सपोर्ट करती है। कनेक्टविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0 समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Honor Play

इस स्मार्टफोन में 6.29 इंच (16 सेमी) का फुल व्यू फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2340X1080 पिक्सल है जो बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। फोन 16 मिलियन मल्टी कलर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले मे एप्पल आइफोन एक्स की तरह ही नॉच फीचर दिया गया है। यह स्मार्टफोन किरीन 970 एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रोसेसर के साथ लैस है। फोन में मौजूद सीपीयू की स्पीड 4X2.36 गीगा हर्ट्ज और 4X1.8 GHz है।

फोन दो मेमोरी वेरिएंट 4GB रैम और 6GB रैम में उपलब्ध है। फोन में 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाई जा सकती है। फोन EMUI 8.2 यूजर इंटरफेस पर काम करता है जो एंड्रॉइड 8.1 ओरियो को सपोर्ट करता है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें इसमें 16MP और 2MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ दिया गया है। इसमें 3,750mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।

Motorola One Power

इसमें 6.2 इंच की फुल HD+ LCD मैक्स विजन पैनल दिया गया है जिसका अस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256GB तक बढ़ाई जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 16MP और 5MP का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 15W टर्बोपावर फास्ट-चार्ज का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ V5.0, GPS यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

शाओमी दिवाली सेल: स्मार्टफोन्स के साथ टीवी और अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Lenovo S5 Pro बजट रेंज में चार कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Vivo V9 मात्र 3165 रुपये में ले आएं घर, इस तरह उठाएं ऑफर का लाभ

chat bot
आपका साथी