इन स्मार्टफोन्स को मिला यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स, जानिए फीचर्स

इन स्मार्टफोन्स में कैमरे की क्वालिटी के साथ प्रोसेसिंग स्पीड को भी यूजर्स ने काफी पसंद किया है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Mar 2018 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 Mar 2018 10:58 AM (IST)
इन स्मार्टफोन्स को मिला यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स, जानिए फीचर्स
इन स्मार्टफोन्स को मिला यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? क्या आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए सही रहेगा? अगर हां, तो हमारी ये खबर आपको पढ़नी चाहिए। हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें यूजर्स ने काफी पंसद किया है। डालते हैं इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर-

सैमसंग गैलेक्सी S8

सैमसंग गैलेक्सी S8 में 5.8 इंच का क्यूएचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है। फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। सैमसंग गैलेक्सी S8 में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी S8 में पावर बैकअप के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन का वजन 155 ग्राम है।

गूगल पिक्सल 2

पिक्सल 2 में 5 इंच का फुलएचडी OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन ग्लास और एलुमिनियम से डिजाइन किया गया है। फोन ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4 जीबी की रैम है। फोन 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज के वैरियंट में उपलब्ध है। फोन में 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है। गूगल पिक्सल 2 में फोटोग्राफी के लिए f/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन से लैस है। वही, इसके फ्रंट पैनल पर f /2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है। साथ ही, यह वाटर रेसिस्टेंट भी है।

एलजी V30

एलजी V30 स्मार्टफोन में 6 इंच का क्वाड एचडी+ एमोलेड फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। फोन की डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 2880 x 1440 पिक्सल है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्ल का ड्यूल रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3300 एमएएच की नॉन रिमूवल बैटरी दी है। डिवाइस 2.35GHz स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4 जीबी रैम दी गई है। फोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच का इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके किनारों पर मिनिमम बैजल्स दिए गए हैं। फोन की स्क्रीन सुपर एमोल्ड है, जिसकी रेजोल्यूशन 1440 x 2960 पिक्सल है। इसमें क्वाड एचडी डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। फोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन 64 जीबी स्टोरेज, 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज के तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन में 3300एमएएच की बैटरी है। फोन ड्यूल रियर कैमरा से लैस है और दोनों ही 12 मेगापिक्सल के हैं। फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

गूगल पिक्सल XL

गूगल पिक्सल XL में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 1440 x 2560 पिक्सल है। फोन स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4 जीबी की रैम है। फोन 32 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन में 3450एमएएच की बैटरी है। फोन में 12.3 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ें:

मोबाइल में स्लो इंटरनेट की अब नहीं होगी परेशानी, इन एप्स की मदद से बढ़ाएं स्पीड

स्मार्टफोन को बेचने से पहले इस तरह करें अपने डाटा को पूरी तरह से डिलीट

अब आपके बोलने पर फोन के एप्स को खोलेगा गूगल, बिना लिखे अपने दोस्तों को भेजे मैसेज 

chat bot
आपका साथी