ड्यूल कैमरा और NeoSmart AI असिस्टेंट के साथ नूबिया Z18 मिनी लॉन्च, रेडमी नोट 5 प्रो से टक्कर

नूबिया Z18 मिनी vs शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो: कौन-सा मिड रेंज स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर?

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 13 Apr 2018 07:19 AM (IST)
ड्यूल कैमरा और NeoSmart AI असिस्टेंट के साथ नूबिया Z18 मिनी लॉन्च, रेडमी नोट 5 प्रो से टक्कर
ड्यूल कैमरा और NeoSmart AI असिस्टेंट के साथ नूबिया Z18 मिनी लॉन्च, रेडमी नोट 5 प्रो से टक्कर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE के नूबिया ब्रैंड ने 2018 के लिए अपनी Z सीरीज का पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Z18 मिनी नाम दिया गया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसका बड़ा डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और बिल्ट-इन AI असिस्टेंट है। नूबिया का यह फोन शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो को टक्कर देगा।

नूबिया Z18 मिनी की कीमत और उपलब्धता: Z18 मिनी के 64GB वैरिएंट की कीमत लगभग 18600 रुपये है। वहीं, इसके 128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 21700 रुपये है। इसी के साथ एक स्पेशल लिमिटेड प्रोवेंस एडिशन भी पेश किया गया है। इसकी कीमत करीब 22800 रुपये है। यह फोन व्हाइट, ब्लैक, लाइट ब्लू, पर्पल और पिंक कलर में उपलब्ध होगा। अभी इस बात की जानकारी नहीं है की यह फोन अंतररष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध होगा या नहीं।

नूबिया Z18 मिनी की स्पेसिफिकेशन्स: इस फोन में 5.7 इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ 18:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो स्मार्टफोन की गिलास सैंडविच बॉडी के साथ गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 ओक्टा-कोर SoC के साथ 6GB रैम दी गई है। इसके रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। इसमें ZTE द्वारा डिजाइन किया गया NeoSmart AI असिस्टेंट भी दिया गया है जो वॉयस बटन के साथ आता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में 24MP प्राइमरी सेंसर और 5MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। कैमरा सेटअप बोकेह इफेक्ट्स में भी पिक्चर शूट कर सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट स्नैपर दिया गया है। फोए एंड्रायड ओरियो पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3450 mAh की बैटरी दी गई है।

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो से तुलना: रेडमी नोट 5 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रगन 636 प्रोसेसर के साथ आने वाला शाओमी का पहला फोन है। दावा किया गया है की यह प्रोसेसर 50 प्रतिशत तक हाई परफॉरमेंस, 40 प्रतिशत तक ज्यादा पावर एफिशिएंट है। यह MIUI9 पर आधारित एंड्रॉयड N पर कार्य करता है। कंपनी का दावा है की यह फोन सबसे तेज रेडमी नोट फोन होगा।

रेडमी नोट 5 प्रो की डिटेल्स: रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का 18:9 डिस्प्ले दिया गया है। शाओमी ने रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5MP सैमसंग सेंसर + 12MP सोनी IMX 486 सेंसर मौजूद है। वीडियोज कैप्चर करने के लिए शाओमी ने इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी जोड़ा है। बेहतर इमेज के लिए कंपनी ने फोन में AI पर आधारित कंप्यूटिंग इंजन का इस्तेमाल किया है। इससे सिंगल कैमरा से बेहतर पोर्ट्रेट सेल्फी ली जा सकेंगी। इसमें 20MP का सोनी IMX 376 सेंसर के साथ एलईडी सेल्फी लाइट भी दी गई है, जिससे लौ लाइट में बेहतर सेल्फी ली जा सकेंगी।

नोट 5 प्रो में फेस अनलॉक फीचर भी जोड़ा गया है। फोन दो वैरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है। दोनों वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 13999 और 16999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

गूगल होम और होम मिनी भारत में लॉन्च, अमेजन इको को देगा टक्कर

एप्पल आईफोन 8 और 8 प्लस नए कलर वैरिएंट में लॉन्च, जानें 5 खास बातें

जल्द लॉन्च होंने वाले स्मार्टफोन्स होंगे किन खास फीचर्स से लैस, जानिए

एयरटेल यूजर्स को 84 दिनों के लिए मिलेगा 164GB डाटा, जियो और वोडा से है टक्कर

फेसबुक पर जल्द होंगे ये 7 बड़े बदलाव, एड से लेकर प्राइवेसी तक के नियम होंगे सख्त

chat bot
आपका साथी