लेनोवो वाइब k5 नोट बनाम शाओमी रेडमी नोट 4, पढ़ें Comparison

हम आपके लिए शाओमी रेडमी नोट 4 और लेनोवो वाइब k5 नोट का कंपेरिजन लेकर आए हैं, जिससे आप इन फोन्स के बारे में ज्यादा अच्छे से जान पाएंगे

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 04:14 PM (IST) Updated:Mon, 01 May 2017 01:00 PM (IST)
लेनोवो वाइब k5 नोट बनाम शाओमी रेडमी नोट 4, पढ़ें Comparison
लेनोवो वाइब k5 नोट बनाम शाओमी रेडमी नोट 4, पढ़ें Comparison

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पहले से मौजूद कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। शाओमी ने कम बजट में भारतीय उपभोक्ताओं को शानदार फीचर वाले फोन उपलब्ध करवाएं हैं। ऐसे में शाओमी कंपनी के साथ दूसरी मोबाइल कंपनियों का कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है। बाजार में मौजूद लेनोवो भी शानदार फीचर के साथ अपने यूजर्स को आकर्षित करने में लगा है। शाओमी रेडमी नोट 4 और लेनोवो वाइब k5 नोट ऐसे फोन्स हैं जो लोगों द्वारा खूब पसंद किये गए हैं। ऐसे में कई यूजर का सवाल रहता है कि इन दोनों स्मार्टफोन में क्या अलग है जो यूजर के लिए बेहतर हो। तो आइये जानते है इन फोन के कुछ ऐसे फीचर्स जो दोनों फोन को एक-दूसरे से अलग बनाते हैं।

डिस्प्ले:

शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, लेनोवो वाइब k5 नोट इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है।

प्रोसेसर:

शाओमी रेडमी नोट 4 फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। लेनोवो वाइब k5 नोट फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज मीडिया टेक हेलियो पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।

रैम:

शाओमी रेडमी नोट 4 फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी से लैस है। दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वहीं, लेनोवो वाइब k5 नोट को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज से लैस है तो वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज से लैस है।

कैमरा:

फोटोग्राफी के लिए शाओमी रेडमी नोट 4 फोन में 13 मेगापिक्सल CMOS के साथ रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं, लेनोवो वाइब k5 नोट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, जो LED फ्लैश के साथ आता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है।

बैटरी:

बैटरी की बात की जाए तो शाओमी रेडमी नोट 4 फोन में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि लेनोवो वाइब k5 नोट में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत:

शाओमी रेडमी नोट 4 फोन के पहले वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, दूसरे वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा तीसरे वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। जबकि लेनोवो वाइब k5 नोट के पहले वेरिएंट 3 जीबी रैम की कीमत 11,999 रुपये है, तो वहीं, दूसरे वेरिएंट 4 जीबी रैम की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें:

LG G6 vs सैमसंग गैलेक्सी S8, कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन है बेहतर

रिलायंस जियो धन धना धन vs बीएसएनल नए डाटा ऑफर प्लान, कौन साबित होगा आपके लिए बेहतर

Gionee A1 रिव्यू, 20000 रुपये की रेंज में कैसे देगा अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को टक्कर, जानें
 

chat bot
आपका साथी