Move to Jagran APP

LG G6 vs सैमसंग गैलेक्सी S8, कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन है बेहतर

इस पोस्ट में हमने विभिन्न पैमानों पर इन दोनों स्मार्टफोन्स की तुलना की है। इसे पढ़कर आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं की दोनों में से कौनसा फोन आपके लिए बेहतर साबित होगा

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Mon, 24 Apr 2017 04:54 PM (IST)Updated: Mon, 24 Apr 2017 05:30 PM (IST)
LG G6 vs सैमसंग गैलेक्सी S8, कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन है बेहतर
LG G6 vs सैमसंग गैलेक्सी S8, कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन है बेहतर

नई दिल्ली। आज LG ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन G6 लॉन्च कर दिया है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन की श्रेणी में LG का यह नया प्रीमियम स्मार्टफोन 51,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस प्राइस रेंज में इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर सैमसंग के हाल में लॉन्च हुए स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 से कही जा सकती है। इस पोस्ट में हमने विभिन्न पैमानों पर इन दोनों स्मार्टफोन्स की तुलना की है। इसे पढ़कर आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं की दोनों में से कौन-सा फोन आपके लिए बेहतर साबित होगा।

loksabha election banner

सबसे पहले नजर डालते हैं दोनों फोन की जरुरी स्पेसिफिकेशन्स पर:

LG G6 डिस्प्ले: 

5.70 इंच
सैमसंग गैलेक्सी S8 डिस्प्ले: 
5.80 इंच

LG G6 फ्रंट कैमरा: 
5 मेगापिक्सल
सैमसंग गैलेक्सी S8 फ्रंट कैमरा: 
8 मेगापिक्सल

LG G6 रियर कैमरा: 
13 मेगापिक्सल
सैमसंग गैलेक्सी S8 रियर कैमरा: 
12 मेगापिक्सल

LG G6 रैम:
4GB
सैमसंग गैलेक्सी S8 रैम:
4GB

LG G6 ओएस: 
Android 7.0
सैमसंग गैलेक्सी S8 ओएस: 
Android 7.0

LG G6 प्रोसेसर:  
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821
सैमसंग गैलेक्सी S8 प्रोसेसर:  
1.9GHz ऑक्टा-कोर

LG G6 स्टोरेज:  
64GB
सैमसंग गैलेक्सी S8 स्टोरेज:
64GB

LG G6 बैटरी: 
3300mAh
सैमसंग गैलेक्सी S8 बैटरी: 
3000 mAh

LG G6 कीमत: 
Rs 51,990
सैमसंग गैलेक्सी S8 कीमत:          
Rs 57,900

दोनों स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता और मुख्य फीचर्स की विस्तार में तुलना:

1. कीमत और उपलब्धता: LG G6 की कीमत 51,990 रुपये रखी गई है और यह हैंडसेट 25 अप्रैल से खासतौर से अमेजन पर उपलब्ध होगा। वहीँ, सैमसंग गैलेक्सी S8 57,990 रुपये की कीमत पर 5 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। गैलेक्सी S8 को उपभोक्ता सैमसंग R-स्टोर, फ्लिपकार्ट और कुछ ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद पाएंगे।

2. डिजाइन: अपने पुराने स्मार्टफोन G5 की लुक से आगे बढ़ते हुए कंपनी ने अपने नए फोन G6 को मेटल फ्रेम के साथ फ्रंट और बैक में यूनिबॉडी डिजाइन दिया है। अगर गौर किया जाए तो एलजी और सैमसंग दोनों ही कंपनियों ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए कुछ एक जैसे ही डिजाइन चुने हैं। LG G6 में कोई फिजिकल बटन नहीं दिया गया है।

3. हार्डवेयर: LG G6 में 4GB रैम के साथ क्वालकॉम 64 बिट स्नैपड्रगन 821 क्वाड-कोर SoC पर कार्य करता है। इसी के साथ इसमें 64GB स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो- एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, गैलेक्सी S8 4GB रैम के साथ 64 बिट Exynos 8895 ओक्टा-कोर SoC पर कार्य करता है। इस फोन की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के बीच एक बड़ा अंतर चिपसेट मैन्यूफैक्चरिंग का है। LG G6 के प्रोसेसर स्नैपड्रगन 821 को 14nm प्रोसेस से बनाया गया है। वहीं,  गैलेक्सी S8 के प्रोसेसर Exynos 8895 को 10nm फेब्रिकेशन प्रोसेस से बनाया गया है। फेब्रिकेशन प्रोसेस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाता है।

4. कैमरा: LG G6 में रियर में 13 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा सेंसर्स हैं। इसमें से एक 125 डिग्री व्यू और f/2.4 अपर्चर के साथ वाइड एंगल लेंस है। और दूसरा, 71 डिग्री व्यू और f/1.8 अपर्चर के साथ स्टैण्डर्ड लेंस है। इसी के साथ इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी S8 में f/1.7 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। इसमें ऑटो-फोकस के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

5. बैटरी और कनेक्टिविटी: LG G6 में फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 3,330mAh की बैटरी है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S8 में 3000 mAh की बैटरी है। इस फोन में भी फास्ट चार्जिंग फीचर मौजूद है। दोनों ही स्मार्टफोन में चार्जिंग और डाटा-ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-C उपलब्ध है। अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स में इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, Wi-Fi 802.11ac, 4G LTE के साथ VoLTE वॉयस कॉलिंग सपोर्ट मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

Gionee A1 रिव्यू, 20000 रुपये की रेंज में कैसे देगा अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को टक्कर, जानें

माइक्रोमैक्स भारत 2 की टक्कर में ये हैं 4000 से कम कीमत में उपलब्ध 4जी स्मार्टफोन्स, जानें विस्तार से

रिलायंस जियो VS एयरटेल, जानें कौन सी कंपनी दे रही है कितना फायदा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.