लेनोवो कार्डियो प्लस HX03W First Impression: 2000 रु की कीमत में जानें कैसा है यह फिटनेस बैंड

इसमें हार्ट रेट सेंसर एम्बेड किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर के हार्ट रेट की जानकारी भी ली जा सकेगी

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 03:54 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 06:55 PM (IST)
लेनोवो कार्डियो प्लस HX03W First Impression: 2000 रु की कीमत में जानें कैसा है यह फिटनेस बैंड
लेनोवो कार्डियो प्लस HX03W First Impression: 2000 रु की कीमत में जानें कैसा है यह फिटनेस बैंड

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Lenovo ने भारतीय मार्केट में हाल ही में Cardio Plus HX03W स्मार्ट बैंड पेश किया था। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिवली 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्ट बैंड को कई बेहतर फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें स्लीप मॉनिटरिंग, लॉन्ग सिटिंग अलर्ट्स, मल्टी-इंटरफेस ऑप्शन, सिडेंट्री रिमाइंडर (अगर आप काफी देर तक एक जगह पर बैठे हुए हैं तो उसे सिडेंट्री कहते हैं) समेत फिटनेस से जुड़े कई फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पढ़ें इसका फर्स्ट इंप्रेशन:

जानें Lenovo Cardio Plus HX03W के बारे में विस्तार से:

सबसे पहले इसके कुछ बेसिक फीचर्स के बारे में बता देते हैं। इसमें 0.96 इंच का OLED फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसे ब्लैक, रेड, ब्लू और ओरेंज 4 कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने स्मार्ट बैंड के साथ डिटैचेबल स्ट्रैप्स भी लॉन्च किए हैं। जैसा कि इसके नाम से पता चल रहा है कि इसमें हार्ट रेट सेंसर एम्बेड किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर के हार्ट रेट की जानकारी भी ली जा सकेगी। यही नहीं, इसे IP68 सर्टिफिकेट के साथ पेश किया गया है। इसे 1 मीटर तक पानी के नीचे ले जाया जा सकता है। यह वॉटर रेजिस्टेंट बैंड है।

इसे ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। यह स्मार्ट बैंड उन सभी स्मार्टफोन्स के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा जिसमें ब्लूटूथ 4.2 या उससे ज्यादा का वर्जन दिया गया है। हार्ट रेट सेंसर के अलावा स्मार्ट बैंड में ज्यादा स्टैंडबाय टाइम और यूएसबी डायरेक्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। सिर्फ हार्ट रेट ही नहीं यह स्मार्ट बैंड यूजर के चलने फिरने की गतिविधि पर भी नजर रखता है। इससे आप कितने कदम चले हैं उसे मापा जा सकता है, आपने कितनी कैलोरी कम की हैं या चलकर/भागकर आपने कितना रास्ता कवर किया है इसकी जानकारी भी यह स्मार्ट बैंड उपलब्ध कराता है। एंड्रॉइड की बात करें तो यह एंड्रॉइड 4.4 या उससे ऊपर के वर्जन और iOS 8.0 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2018: भारत-बांग्लादेश के LIVE Match को इन 3 जगहों पर देख सकते हैं आप

वोडाफोन की टक्कर में एयरटेल ने 168 रु में पेश किया 28GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

IRCTC का यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब काउंटर टिकट को Online कर सकते हैं कैंसल 

chat bot
आपका साथी